Dipika Kakar Trolled: मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री और बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ एक बार फिर टीवी पर वापसी कर चुकी हैं। दीपिका कक्कड़ ने अपनी प्रेग्नेंसी के समय से ही टीवी से ब्रेक ले लिया था, मगर अब वो लंबे समय बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का हिस्सा बनी हैं और उनका प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। प्रोमो में ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका ‘होम कुक’ होने के कारण ट्रोलिंग से टूटती हुई दिखाई दे रही हैं, मगर इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स ने एक बार फिर दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उन्हें याद दिलाया है कि यह कोई ड्रामा सीरियल नहीं है बल्कि कुकिंग शो है।
यह भी पढ़ें:Karanveer Mehra के गेम की 10 खामियां, जो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी से कर सकती हैं दूर
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का पहला प्रोमो
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसकी शुरुआत जज रणवीर बरार के साथ होती है, जो दीपिका को बोल रहे होते है कि समय कम है और फिर दूसरे जज विकास खन्ना पूछते हैं कि क्या उनके पास कोई ‘प्लान बी’ है? तब दीपिका जवाब देती है कि वो टाइम पर अपनी डिश को पूरी कर लेंगी।
प्रोमो में दीपिका के छलके आंसू (Dipika Kakar Trolled)
प्रोमो में फिर दिखाया जाता है कि वो जजों के सामने अपनी डिश क्रीम ब्रूली टार्ट प्रेजेंट करती हैं, जिसे खाकर सब उनकी तारीफ करते हैं। दीपिका अपनी तारीफ सुनकर खुद को रोने से रोक नहीं पाती हैं और फिर फराह खान उनसे पूछती हैं, ‘दीपिका, रो क्यों रहे हो इतना?’, तब दीपिका कहती हैं, ‘मैं आज हर उस लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं जिसे ये कह कर दबाया जाता है, ‘अरे, किचन में सिर्फ खाना ही तो बना’ रही है।’ हां, मैं एक होम कुक हूं।’
यूजर्स कर रहे दीपिका को ट्रोल
दीपिका कक्कड़ को इस तरह कुकिंग शो में रोते देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘आपने ऐसा होना चुना है, फिर आप क्यों रो रहे हैं…यह नाटक है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘वह अपना सिमर व्यक्तित्व कभी नहीं छोड़ती।’ तो एक और अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कितना इरिटेट कर रही है, ये कोई डेली सोप नहीं है।’
यह भी पढ़ें: Toxic teaser: KGF स्टार यश का ‘टॉक्सिक’ लुक रिवील, 59 सेकंड के टीजर ने काटा गदर