Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम आज टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर हैं। यह दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपनी हर एक बात शेयर करते हैं। इस साल दीपिका और शोएब के बेटे रूहान की पहली ईद थी, मगर कपल की ईद इस बार कुछ खास नहीं रही। ईद के दिन से ही कपल परेशान है और उसके पीछे की वजह का खुलासा खुद दीपिका ने किया है। चलिए बताते हैं कि आखिर ईद वाले दिन ऐसा क्या हुआ था,जिसकी कपल धूमधाम से अपना स्पेशल त्यौहार भी नहीं सेलिब्रेट कर पाया।
फीकी पड़ी कपल की ईद
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हर साल बहुत शानदार तरीके से ईद का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस साल उनकी ईद बिल्कुल भी उस तरह नहीं रही। कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उनके बेटे की रूहान की ईद के दिन से ही तबीयत खराब है और इस वजह से वो लोग ईद वाले दिन शूट भी नहीं कर पाए। दीपिका और शोएब ने इंस्टाग्राम पर रूहान के साथ ईद पर कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें छोटा रूहान बहुत प्यारा लग रहा था।
ईद पर बिगड़ी रूहान की तबीयत
व्लॉग में शोएब ने बताया कि दीपिका ने रूहान को साफा बांधा था, वो ठीक था हमने उसके साथ कुछ तस्वीरें भी ली थीं। मगर उसके 5 मिनट बाद ही वो रोने लगा था। ईद वाले दिन रूहान बहुत रोया था और उसको रोता देख किसी को भी वीडियो बनाने की नहीं पड़ी ती। बच्चे को रोता देख सब परेशान हो गए थे, इस वजह से कोई भी अच्छे से ईद नहीं सेलिब्रेट कर पाया। मगर अब अल्लाह का शुक्र है कि वो ठीक है।
रूहान को हुआ था बुखार
कपल ने आगे बताया कि ईद वाले दिन तो रूहान बहुत परेशान था। हम नहीं चाहते थे कि इस साल ईद ऐसे बनाए। ईद साल में एक ही बार आती है और हमारे कई सारे प्लान्स भी होते हैं, लेकिन जब आपका बच्चा ही ठीक ना हो। तो सारे प्लान्स धरे के धरे रह जाते हैं। दरअसल, शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के लाडले रूहान के दांत निकल रहे हैं और उसकी वजह से उनका बेटा परेशान है। पिछले 6 से 7 दिनों से रूहान काफी तेज बुखार में तप रहा था। बुखार की वजह से उनका बेटा बहुत चिड़चिड़ा भी हो गया है।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 में कंफर्म हुए इन 8 कंटेस्टेंट के नाम!