---विज्ञापन---

‘सीता के रूप में चाहती हूं मरना…’, मुझे अबकी ‘रामायण’ में दिलचस्पी नहीं : दीपिका

Dipika Chikhlia on 'Ramayan': रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर कहा है कि वे मरते दम तक अपनी सीता की छवि में छेड़छाड़ नहीं करना चाहती हैं। वे किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं।

Dipika Chikhlia says she wants to be remembered as Sita and refuses to act in Nitesh Tiwari’s Ramayan movie starring Ranbir Kapoor and Arun Govil.
दीपिका चिखलिया

Dipika Chikhlia on ‘Ramayan’: रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने किसी भी तरह की बॉलीवुड फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कॉनन को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को साफ किया है कि लोग उन्हें आज भी ‘सीता’ कहकर पुकारते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं, जैसे वे कोई देवी हों। इस कारण वे अपनी छवि को खराब नहीं करना चाहती हैं।

रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल जल्द ही नितेश तिवारी की बॉलीवुड फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि ‘उन्हें सीता के रूप में ही मरना चाहिए।’

इसके पहले भी ठुकराया था ऑफर

दीपिका ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें रामायण पर आधारित एक सीरियल में कौशल्या को रोल ऑफर किया गया था। दीपिका ने कहा कि वे भ्रमित थीं, इस पर उनके भाई ने कहा कि ‘आप सीता के रूप में जानी जाती हैं और आपको उसी रूप में मरना चाहिए।’ दीपिका का मानना है कि रामायण का कोई भी संस्करण उतना लोकप्रिय नहीं होगा, जितना उस समय रामानंद सागर का 1980 के दशक में बनाया गया सीरियल ‘रामायण’ हुआ था। इस कारण वे अपनी छवि से छेड़छाड़ नहीं करना चाहती हैं।

छवि से नहीं करना चाहती हूं खिलवाड़

दीपिका ने कहा कि ‘मुझे साफ तौर पर समझ आ गया है कि लोग मुझे सीता जी के तौर पर जानते हैं तो फिर मैं अपनी छवि से खिलवाड़ क्यों करूं? मैं सीता हूं, मैंने इसे स्वीकार किया है।’ 35 सालों से मैंने सीता होने की जिम्मेदारी ली है तो फिर मैं कुछ और कैसे बनने की कोशिश करूं।

मेरे हाथ में सिगरेट देखना चाहते थे लोग!

दीपिका ने आगे कहा कि भगवान का किरदार निभाने वाले को खुद को भगवान मानना मूर्खता होगी। इस कारण वे पूरी तरह से समझती हैं कि वे कौन हैं और वे किस तरह की भूमिका निभा सकती हैं। वह यह जानती हैं कि उन्हें कौन सी भूमिका नहीं निभानी है। कोई नेगेटिव रोल नहीं करना है क्योंकि लोग उन्हें एक खास नजरिए से देखते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े प्रोडक्शन हाउस के ऑफर मिले, जो मेरे हाथ में सिगरेट चाहते थे पर मैंने सभी को मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे तो आश्चर्य हो होता है कि कोई मुझसे ऐसे कैसे पूछ सकता है?

First published on: Mar 04, 2025 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.