Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

कंगना के ‘थप्पड़ कांड’ से पूनम पांडेय की फर्जी डेथ तक, सुर्खियों में रहे ये 5 बड़े विवाद

Year 2024 Entertainment Controversies: साल 2024 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ये साल एंटरटेनमेंट दुनिया के लिए विवादों भरा रहा है। आइए आपको 'पंजाब वर्सेज पंजाब' से लेकर कई बड़े विवादों के बारे में बताते हैं।

Year 2024 Entertainment Controversies
Year 2024 Entertainment Controversies

Year 2024 Entertainment Controversies: साल 2024 एंटरटेनमेंट दुनिया के लिए फिल्मों और वेब सीरीज के साथ ही कई बड़े विवादों से भरा रहा है। दिलजीत दोसांझ हो या फिर कंगना रनौत का थप्पड़ कांड हो या फिर पूनम पांडे की मौत की अफवाह हो इन सभी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। ऐसी घटनाओं ने इस साल फैंस को चौंका दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। आइए एक नजर डालते हैं उन चर्चित विवादों पर, जो इस साल का हिस्सा बने रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ का पंजाब वर्सेस पंजाब विवाद

फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में सिंगर ने Punjab को Panjab लिखा था। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई, क्योंकि इस स्पेलिंग को पाकिस्तान में यूज किया जाता है। भारत में इसे Punjab लिखा जाता है। ये विवाद चंडीगढ़ में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट होने के बाद शुरू हुआ था। यहां पर ठीक से  अरेंजमेंट न होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि अब भारत में वह कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।
अक्टूबर में जब दिलजीत अपने शो इलूमिनाती के बाद भारत लौटे थे तब भी वो अपनी टीम टीम और कैमरों के साथ गुरुद्वारा पहुंचे थे। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

कंगना रनौत थप्पड़ कांड विवाद

बीजेपी सांसद बनने के बाद 6 जून को कंगना रनौत दिल्ली आ रही थीं। इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवान ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था। इस मुद्दे पर बाद में सीआईएसएफ ने बताया था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कंगना ने धरने पर बैठे किसानों का अपमान किया था उन्हीं में से एक उसकी मां भी थी। इस घटना के बाद कंगना ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था और अपना बयान दिया था।

रवीना टंडन का विवाद

साल 2024 के जून महीने में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ भी बड़ा विवाद हुआ था जब रोड़ किनारे एक झगड़े में उनका नाम आया था। रोड किनारे कुछ लोगों ने घेरने के बाद उनपर आरोप लगा था कि वो नशे में गाड़ी में थीं। ये भी बताया गया था कि उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर तीन महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी। बाद में इस मालमें में रवीना टंडन को क्लीन चिट मिल गई थी।

यह भी पढ़ें:  66 की उम्र में भी क्यों कुंवारे हैं Mukesh Khanna, ‘शक्तिमान’ ने तोड़ी चुप्पी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाह

बच्चन परिवार में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें पूरे साल चलीं हैं। बताया जा रहा था कि दोनों अलग-अलग रहने लगे हैं। इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब ऐश्वर्या अभिषेक के बिना एक फंक्शन में पहुंचे थे। इसके बाद कई बार ऐश्वर्या राय को भी अकेले ही इवेंट और फंक्शन में देखा गया है।

पूनम पांडेय की मौत की अफवाह

साल 2024 के फरवरी महीने में पूनम पांडेय की रहस्यमई मौत की खबर ने पूरे बॉलीवुड को चौंका दिया था। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम हैडंल पर एक पोस्ट शेयर की गई थी जिसमें उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की खबर दी गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई लेकिन किसी तरह से कोई पुष्टि नहीं हो पा रही थी। कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया था कि वो जिंदा हैं और ठीक हैं। उन्होंने बताया था कि सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने की वजह से ऐसा किया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जोरदार थप्पड़ पड़ा…’ जब सोनम खान को बोल्ड फोटोशूट कराना पड़ गया था भारी

First published on: Dec 19, 2024 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.