Dileep Shankar Passed Away: सिनेमा जगत से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। अब एक और मशहूर एक्टर का निधन हो गया है, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दिलीप शंकर एक होटल में मृत पाए गए हैं। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और अभी तक एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan से बदतमीजी देख भड़का Bigg boss का Ex कंटेस्टेंट, निकाली भड़ास
होटल में मिली दिलीप शंकर की लाश
मलयालम इंडस्ट्री के एक्टर दिलीप शंकर की लाश रविवार को तिरुवनंतपुरम के एक होटल से बरामद हुई है। जहां उन्होंने दो दिन पहले 19 दिसंबर को चेक-इन किया था। मलयालम टेलीविजन की दुनिया में दिलीप काफी जाना-पहचाना नाम थे और उनकी अचानक मौत से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। उन्होंने अम्मा अरियाथे, सुंदरी और पंचाग्नि जैसे तमाम टीवी सीरियल में काम किया है।
On Sunday, the hotel staff noticed a foul smell emanating from his room and opened it to find the actor dead.
🔗https://t.co/Mljyhnd9sE@MSKiranPrakash @PaulCithara @TheKeralaPolice @SPC_Kerala #DileepShankar #Actor #Kerala pic.twitter.com/oupn6YUPQD
— TNIE Kerala (@xpresskerala) December 29, 2024
बदबू आने पर मिली लाश
बताया जा रहा है कि दिलीप शंकर ने होटल से चेक-आउट नहीं किया था, इसके साथ ही न ही उन्होंने किसी से संपर्क किया। एक्टर के कमरे से बदबू आने के बाद होटल के कर्मचारी ने जांच की। तब उसे कमरे के अंदर से एक्टर का शव मिला। इसके अलावा अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्टर की मौत के पीछे क्या वजह है?
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव मिलने के बाद होटल की तरफ से ही पुलिस को सूचना दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है। मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है, ऐसे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ साफ हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla को भूल क्या Shehnaaz Gill ने किया मूवऑन? वायरल वीडियो में हुआ रिवील