Jaideep Ahlawat’s Salary: बॉलीवुड के दमदार एक्टरों की लिस्ट में शुमार जयदीप अहलावत एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पूरे 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद जयदीप की हिट सीरीज ‘पाताल लोक’का सीजन 2 प्राइम वीडियो पर आ चुका है। इस सीजन को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिल रहा है, जितना पहले सीजन को लोगों ने दिया था। इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत खूब जचे थे और इस सीजन में भी उन्होंने कमाल कर दिखाया है।
यह भी पढ़ें: क्या 23 साल की स्टारकिड को डेट कर रहे हैं क्रिकेटर Mohammed Siraj?
जयदीप अहलावत ने जीता दिल (Jaideep Ahlawat’s Salary)
‘पाताल लोक’ के सीजन में पहली बार हाथीराम चौधरी के रोल में जयदीप अहलावत ने अपनी एक्टिंग के दम हर कोई अपना इंप्रेस कर दिया था। ‘पाताल लोक’ सीजन 2 में भी जयदीप ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के रूप में वापसी की है, जो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में पृष्ठभूमि पर आधारित एक मर्डर केस की जांच करता है। सोशल मीडिया पर जयदीप को हाथीराम चौधरी के किरदार के लिए तारीफें मिल रही हैं, लोग उनका सीरीज की रूह बता रहे हैं।
जयदीप अहलावत की फीस में आया उछाल
ओटीटी पर जयदीप अहलावत कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं और हर बार वो अपने रोल से लोगों को हैरान कर देते हैं। हाथीराम चौधरी के किरदार तो जयदीप के करियर का सबसे दिलचस्प किरदार है और इस रोल के लिए एक्टर को अच्छी फीस भी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक,नए सीजन के लिए जयदीप की फीस में काफी उछाल आया है, कथित तौर पर जयदीप अहलावत को नए सीजन के लिए 50 गुना ज्यादा फीस दी गई है।
पाताललोक सीजन 2 के लिए जयदीप की फीस
कथित तौर पर पहले सीजन के लिए जहां जयदीप अहलावत ने पहले सीजन के लिए 40 लाख रुपये कमाए थे, वहीं अब उन्हें सीजन 2 के लिए 20 करोड़ रुपये मिले हैं। नए सीजन के लिए जयदीप की फीस में काफी लंबा उछाल आया है, जो बताता है कि एक्टर का किरदार इस सीरीज की सक्सेस के लिए कितना जरूरी था।
यह भी पढ़ें: Vedang Raina संग डेटिंग पर क्या बोलीं Khushi Kapoor? प्रपोज पर शॉकिंग खुलासा