Dhurandhar Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म को लेकर अभी भी ऑडियंस के अंदर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. 12वें दिन भी फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की है. हर दिन धुरंधर फिल्म कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की ऑडियंस जमकर तारीफ कर रही है और अक्षय खन्ना के साथ ही रणवीर सिंह की एक्टिंग की लोग वाह वाही कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म ने बारहवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया…
धुरंधर का 12वें दिन का कलेक्शन
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म का कलेक्शन बड़ी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. बता दें कि फिल्म की शुरुआत 28 करोड़ रूपये के कलेक्शन से हुई थी. हर रोज मूवी को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अगर इस फिल्म के बारहवें दिन की कमाई की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12वें दिन भारत में 30 करोड़ रूपये की कमाई की है.
400 करोड़ पार हुआ कलेक्शन
भारत में रणवीर सिंह की ये फिल्म बड़ी तेजी के साथ बिजनेस कर रही है. 5 दिसंबर को जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसका कलेक्शन 28 करोड़ रूपये था. वहीं बीते शनिवार को 53 और रविवार को 59 करोड़ रूपये के कलेक्शन ने सबको चौंका दिया. अब तक भारत में इस फिल्म ने 400 करोड़ रूपये का कलेक्शन पार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस फिल्म ने 12 दिनों में कुल 411.25 करोड़ रूपये की कमाई की है.
12 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की?
सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं. फिल्म 5 दिसंबर से ही लगातार जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. देखिए इस तरह रहा ओपनिंग डे से लेकर 12वें दिन तक का कलेक्शन-
- पहले दिन का कलेक्शन (5 December) – 28 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन का कलेक्शन (6 December) – 32 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन का कलेक्शन (7 December) – 43 करोड़ रुपये
- चौथे दिन का कलेक्शन (8 December) – 23.25 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन का कलेक्शन (9 December) – 27 करोड़ रुपये
- छठवें दिन का कलेक्शन (10 December) – 27 करोड़ रुपये
- सातवें दिन का कलेक्शन (11 December) – 27 करोड़ रुपये
- आठवें दिन का कलेक्शन (12 December) – 32.5 करोड़ रुपये
- नौवें दिन का कलेक्शन (13 December) – 53 करोड़ रुपये
- दसवें दिन का कलेक्शन (14 December) – 59 करोड़ रुपये
- ग्यारहवें दिन का कलेक्शन (15 December) – 30.5 करोड़ रुपये
- बारहवें दिन का कलेक्शन (16 December) – 30 करोड़ रूपये
- कुल कलेक्शन (भारत) – 411.25 करोड़ रूपये