Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर मेघना गुलजार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ‘फिलहाल’ से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन बाद में उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘तलवार’ बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ‘राजी’, ‘छपाक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी हिट फिल्में बनाई. मेघना गुलजार के अलावा आज साउथ स्टार वेंकटेश दग्गुबाती और रेजिना कैसेंड्रा का भी जन्मदिन है. जहां दग्गुबाती वेंकटेश अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म Dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 239.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी बीच कपिल शर्मा की फिल्म ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ और साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘Akhanda 2’ भी रिलीज हो गई है. फिल्म ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ‘Akhanda 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related