Tuesday, 19 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar के 120 क्रू मेंबर्स की अब कैसी है हालत? सेट पर क्यों थी अस्पताल जाने की नौबत

Dhurandhar Crew Members Health Update: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर अचानक 120 क्रू मेंबर्स की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चलिए जानते हैं कि अब 120 क्रू मेंबर्स की तबियत कैसी है?

Dhurandhar Crew Members Health Update

Dhurandhar Crew Members Health Update: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर हुई घटना को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, फिल्म के सेट पर काम कर रहे करीब 120 क्रू मेंबर्स की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार, सभी क्रू मेंबर्स की तबियत फूड पॉइजनिंग की वजह से खराब हुई थी। अब फिल्म के सेट पर मिले खाने की जांच की जाएगी। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और अब 120 क्रू मेंबर्स की तबियत कैसी है?

कब हुई सेट पर घटना?

यह घटना तब हुई जब ‘धुरंधर’ की टीम लद्दाख के लेह जिले में 17 अगस्त फिल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के बीच में ही क्रू मेंबर्स की तबियत खराब होने लगी। ज्यादातर मेंबर्स को पेट में दर्द, उल्टी और सिरदर्द होने लगा। इसके बाद सभी लोगों को लेह के एसएनएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, अस्पताल की मेडिकल चीफ ने ANI को बताया कि अचानक से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जिसकी वजह से सभी डॉक्टरों को इमरजेंसी में बुलाया गया।

फूड पॉइजनिंग का मामला

उन्होंने आगे बताया कि दिन के आखिर तक अस्पताल में इसी परेशानी से पीड़ित 120 मरीज भर्ती हो गए। मरीजों की समस्या को देखकर ये फूड पॉइजनिंग का मामला का लग रहा था। हालांकि, इस समय पर स्थिति को अच्छे से संभाल लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर मरीजों की तबियत में अब काफी सुधार है, इनमें से कई मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं 5 मरीजों को अभी भी निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़े: Coolie OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म? 5 दिन में कमाए 200 करोड़

सेट के खाने की होगी जांच

मेडिकल ऑफिसर ने पुष्टि की कि ये सभी मरीज एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए आई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आगे कहा कि यह घटना फिल्म के सेट पर हुई है। फिल्म के सेट पर सभी के लिए खाना मंगवाया गया था, जिसे खाने के बाद उन्हें दस्त और उल्टी शुरू हो गई। इसलिए खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

First published on: Aug 19, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.