Dheeraj Kumar Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धीरज कुमार के जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस और उनके फ्रेंड्स उनकी पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर कर रहे हैं। वहीं एक्टर की अंतिम विदाई की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियोज सामने आ रहे हैं इसमें फूलों से सजी एंबुलेंस दिखाई दे रही है। इसके साथ ही एंबुलेंस के ऊपर की साइड धीरज कुमार की बड़ी सी फोटो भी लगी है। वहीं एक वीडियो में उनके फैमिली मेंबर्स उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Funeral Updates: आज होगा ‘क्रांति’ फेम एक्टर का अंतिम संस्कार, डिटेल्स आईं सामने
फ्यूनरल की तैयारियां हुई शुरू
धीरज कुमार के जाने से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। भले ही अब वो हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां भी देखने को मिल रही हैं। दरअसल एक्टर का निधन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ, जहां से उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में लाया गया। वहीं एक वीडियो में उनके पार्थिव शरीर की झलक देखने को मिल रही है। उनकी फैमिली उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।
धीरज कुमार का बॉलीवुड में बड़ा योगदान
धीरज कुमार ने बॉलीवुड में अपना बड़ा योगदान दिया है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, इस सितारे ने हर किसी के दिल पर राज किया है। एक्टर के साथ-साथ धीरज कुमार ने फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। एक महान एक्टर के साथ-साथ वो मशहूर फिल्ममेकर की इमेज भी इस दुनिया में बनाकर गए हैं।
निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर
बता दें एक्टर का निधन निमोनिया से हुआ है। निमोनिया के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके परिवार ने भी निधन के कुछ समय पहले उनकी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हुए कहा था कि अभी उनका इलाज चल रहा है। लेकिन इसके तुरंत बाद उनके निधन की खबरें सामने आ गई थी और इस दुखद खबर से फैंस का दिल टूट गया।
यह भी पढ़ें: कौन थे अभिनेता Dheeraj Kumar? जो ‘हीरा पन्ना’ जैसी हिट फिल्मों से हुए थे मशहूर, टीवी में दिया अहम योगदान