इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक-दूसरे तलाक ले लिया है। हाल ही में कोर्ट ने इन दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी है और अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। हालांकि तलाक के बाद खबर सामने आई थी कि शादी के 2 साल बाद से ही इन दोनों ने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया था और इनके बीच मनमुटाव शुरू हो गए थे। दोनों के तलाक को लेकर अलग-अलग बातें सामने आई थीं, ऐसे में लोग भी जानना चाहते हैं कि आखिर इन दोनों अलग होने की असली वजह क्या है? इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसरा, धनश्री और चहल के तलाक के पीछे की असली वजह सामने आई है, चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों दोनों ने तलाक लिया?
यह भी पढ़ें: प्रतीक के सरनेम हटाने पर सौतेले भाई आर्या बब्बर ने तोड़ी चुप्पी, ‘आप सिर्फ नाम बदल सकते हैं…’
धनश्री-चहल के तलाक की असली वजह?
दरअसल, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की असली वजह को लेकर एक पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों के तलाक की असली वजह का खुलासा किया गया है। Vickey Lalwani ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अंकाउट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, धनश्री और चहल के बीच मुंबई-हरियाणा को लेकर लड़ाई थी, जो इन दोनों के रिश्ता टूटने का कारण भी है। इतना ही नहीं इन दोनों के बीच ज्यादा नहीं बनती थी, क्योंकि इन दोनों की पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग है।
धनश्री के बीच किस बात की लड़ाई?
पोस्ट में दावा किया गया है कि कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा चाहती थी कि क्रिकेटर चहल अपना सारा सामान लेकर हरियाणा से मुंबई शिफ्ट हो जाए। मगर चहल को हरियाणा में अपनी फैमिली के साथ ही रहना था। हालांकि शादी के बाद दोनों हरियाणा में चहल की फैमिली के साथ रहने लगे थे,सिर्फ काम के लिए दोनों मुंबई आया करते थे, लेकिन धनश्री हमेशा के लिए मुंबई में ही रहना चाहती थीं। इस वजह से दोनों के बीच बहस हुआ करती थी और आखिरकार ये हरियाणा-मुंबई का झगड़ा ही इन दोनों के तलाक की असली वजह बना।
धनश्री की इस हरकत से हैरान हुए चहल
पोस्ट में एक किस्सा भी बताया गया है, जिसके अनुसार, अचानक, एक दिन, धनश्री ने अपना पैर किसी ऐसी चीज पर रख दिया, जिससे चहल कुर्सी से गिर गए। धनश्री की इस हरकत से चहल काफी चौंक गए थे। फिर दोनों के बीच काफी बहस और लड़ाई हुई।
अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो चहल और धनश्री ही जानते हैं, लेकिन अभी तक इन दोनों ने अपने तलाक की वजह का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में E24बॉलीवुड इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: ‘हम होंगे कंगाल एक दिन…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा का आया नया गाना, देखें वीडियो