Dhanashree Verma Reality Show: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का टीजर आउट हो चुका है। इस शो में 16 सेलिब्रिटीज पार्टिसिपेट करेंगे। सभी के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। टीजर को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और शो का थीम भी थोड़ा हट कर है। टीजर में धनश्री वर्मा को देख सबका ध्यान उनकी तरफ हो गया। उनके टीजर में बोले गए डायलॉग की चर्चा चारों तरफ हो रही है। फैंस का कहना है कि उन्होंने अपने एक्स हस्बैंड युजवेन्द्र चहल पर तंज कसा है। आइए जानें क्या है पूरा मामला…
धनश्री ने क्या कहा?
शो के टीजर में धनश्री की एक लाइन ने धमाल मचा दिया है। दरअसल टीजर में वो ये कहती नजर आ रही हैं कि ‘ट्रस्ट तो मेरा बहुत पहले टूट चुका था’ और उनके हाथ में एक बॉल भी है। इसके बाद से ही ऑडियंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने ये बात अपने पूर्व पति युजवेन्द्र को ताना देते हुए कही है। उनकी एक लाइन ने सबको उनके और युजवेन्द्र के तलाक के बाद चल रहे कोल्ड वॉर की याद दिला दी है। दोनों अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Apoorva Mukhija के सपोर्ट में आए आशीष विद्यार्थी, बोले- उनका स्टाइल ही…
शो का कांसेप्ट
‘राइज एंड फॉल शो का कांसेप्ट थोड़ा अलग होने वाला है। शो में 16 सेलिब्रिटीज होंगे जो दो अलग- अलग दुनियाओं में बंट कर गेम खेलेंगे। शो में पेंटहाउस होगा, जिसके ऊपरी मंजिल पर रुलर्स करेंगे आराम और दूसरी तरफ बेसमेंट में वर्कर्स करेंगे काम। टीजर के मुताबिक ऊपर रहने वालों का सबसे बड़ा डर होगा, नीचे बेसमेंट में आ जाना और नीचे वालों का एक ही मकसद होगा ऊपर अपनी जगह बनाना। शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 6 सितंबर से स्ट्रीम होगा। अब ऐसे में कौन किसपर भारी पड़ेगा और अपनी जगह बना लेगा यह देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़ें:-कौन हैं एक्ट्रेस Tannishtha Chatterjee? जिन्हें हुआ स्टेज 4 का रेयर कैंसर