Dhadak 2 Release Date Out: बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म सेंसर बोर्ड से भी पास हो गई है। जहां पहली फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था, तो इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पर्दे पर प्रेम की एक अलग ही गाथा लेकर आ रही है। करण जौहर ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसके साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: दोबारा प्रेग्नेंट हो? Devoleena Bhattacharjee ने पति संग शेयर की तस्वीरें, देख यूजर्स कर रहे सवाल
कब रिलीज होगी ‘धड़क 2’
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ की रिलीज डेट आ गई है, जबकि फिल्म पहले रिलीज होने वाली थी। मगर सेंसर बोर्ड ने इसमें 16 बदलाव बताए हैं और ऐसे में अब फिल्म 1 अगस्त को थियेटर में आएगी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं और फिल्म का डायरेक्शन शाजिया इकबाल कर रही हैं।
रिलीज डेट रिवील कर ट्रोल हुए करण जौहर
जहां फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद दर्शक खुश और एक्साइटेड हो जाते हैं, वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद मेकर्स ही उल्टा ट्रोल होना शुरू हो गए हैं। ‘धड़क 2’ के निर्माता करण जौहर को लोग जमकर लताड़ रहे हैं और खूब ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग सिद्धांत तो कुछ तो तृप्ति की एंट्री इस फिल्म में पसंद नहीं आ रही है, तो कुछ पहले पार्ट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
करण जौहर की लेटेस्ट पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘धड़क पहली भी बहुत हिट थी…जो दूसरा बन रहा हो।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘मुझे सिद्धांत बिल्कुल पसंद नहीं है।’ तीसरे ने बोला, ‘कृपया रीमेक बनाना बंद करें।’ तो एक ने लिखा, ‘मैंने पहले ही देखी अभी तक।’ और एक अन्य यूजर ने कहा, ‘तृप्ति ने तो मेरा सारा उत्साह ही खराब कर दिया।’ इतना ही नहीं एक शख्स ने लिखा, ‘फ्लॉप।’ तो एक ने बोला, ‘कृपया हमें निराश न करें।’
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद TV एक्ट्रेस की लाइफ में लौटा हैप्पी फेज, बेटी संग Charu Asopa ने दिखाई नए घर की झलक