Dhadak 2 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 की रिलीज में सिर्फ कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। ये फिल्म कल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले मेकर्स की ओर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। पहले दिन प्री-सेल में जिस तरह से टिकटों की बिक्री हो रही है, उससे साफ है कि धड़क 2 सफलता के झंडे को गाढ़ने की तैयारी कर चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि अभी तक कितने टिकटों की बिक्री हो चुकी है?
50% डिस्काउंट का मिल रहा है ऑफर
धड़क 2 की एडवांस बुकिंग के लिए मेकर्स ने 50% डिस्काउंट का ऑफर दिया है। साथ ही कहा है कि अगर पहले दिन टिकट बुक किया जाएगा तो उस पर 50% की छूट भी मिलेगी। इस ऑफर का फायदा मेकर्स को हो सकता है। फिलहाल धड़क 2 के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म को लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: ‘Dhadak 2’ का कर रहे हैं इंतजार? तब तक OTT पर देखिए ये 5 बेमिसाल रोमांटिक फिल्में
धड़क 2 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म प्री-सेल में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। कई टिकट पहले ही बिक चुके हैं, जबकि बाकी टिकटों पर धड़ाधड़ बुकिंग चल रही है। अभी तक BookMyShow पर धड़क 2 ने 1.2 हजार रुपये के टिकट बेच दिए हैं।
कोलकाता और जयपुर में धड़ाधड़ बिक रहे टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धड़क 2 के चेन्नई और कोलकाता में काफी तेजी से टिकट बिक रहे हैं। फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़कियों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं कई लोग ऑनलाइन भी ताबड़तोड़ टिकट खरीद रहे हैं। इससे साफ है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ के बाद अब ‘धड़क 2’ का क्रेज दर्शकों पर छा जाने वाला है। हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि ये फिल्म ‘सैयारा’ के क्रेज को खत्म कर सकेगी या नहीं।