Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Devara OTT Release: जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम? Netflix या Prime Video

Devara Part:1 OTT Release: देवरा ने सिनेमाघरों में तो कोहराम मचा ही दिया था अब बारी ओटीटी की है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि ये मूवी कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है...

Devara

Devara Part:1 OTT Release: अगर किसी कारण से जूनियर एनटीआर (JNR NTR) और जाह्नवी कपूर (janhvi Kapoor) की देवरा (Devara Part:1) को थिएटर पर नहीं देख पाए हैं तो नो टेंशन। अब घर बैठे आप इस फिल्म को देख सकते हैं वो भी अपने लव वन्स के साथ। जी हां, आपने सही पढ़ा, दरअसल अब थिएटर पर तहलका मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। चलिए फिर त्योहार के समय में बिना आपका समय बर्बाद किए हुए जान लेते हैं कि कब और कहां देवरा रिलीज होने वाली है।

कब हो रही है रिलीज

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की देवरा ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है? दरअसल फिल्म के मेकर्स ने मूवी की ओटीटी डेट रिवील कर दी है, जो कुछ ही दिन के इंतजार के बाद खत्म होने वाला है। जान लें कि आने वाली 8 नवंबर 2024 को फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan को मारने की धमकी देने वाले की खुली पोल, पुलिस को मेल कर मांगी थी 2 करोड़ फिरौती

कहां देख सकते हैं देवरा

अब बड़ा सवाल ये है कि कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देवरा रिलीज होने वाली है। ऑडियंस के लिए गुड न्यूज है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। एक और बात कि ये फिल्म एक या दो भाषा में नहीं बल्कि हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। दिवाली की छुट्टियों के बाद घर में आराम करना चाहते हैं तो नवंबर के दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर परिवार के साथ इस फिल्म का मजा लीजिए।

देवरा स्टारकास्ट

देवरा की कहानी अन्य फिल्मों से अलग है। अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। अब ये भी जान लेते हैं कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा और कौन-कौन हैं। मूवी में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, चित्रा राज और मुरली शर्मा जैसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग का शानदार प्रदर्शन किया है।

जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की रोमांटिक जोड़ी

साउथ की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड हसीना जाह्नवी कपूर ने जमकर रोमांस किया है। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था, अब बारी ओटीटी की है तो देखते हैं कि वहां पर क्या धमाल मचाती है। उम्मीद तो ये की जा रही है कि थिएटर से ज्यादा ओटीटी पर बवाल मचाने वाली है।

यह भी पढ़ें:  Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again में से कौन आगे? देखें एडवांस बुकिंग कितनी

First published on: Oct 31, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.