Mirai vs. Demon Slayer Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं. ‘बागी 4’ ने इन 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम थी. अब ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई की ये जंग और भी ज्यादा मुश्किल होने वाली है क्योंकि ये दो नई फिल्में रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया. हम बात कर रहे हैं सुपरनेचुरल तेलुगु फिल्म ‘मिराई’ और एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल’ की. चलिए जानते हैं दोनों फिल्म में से किसने पहले दिन बाजी मारी और कैसे आगे बढ़ी।
‘मिराई’ का ओपनिंग डे
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरनेचुरल तेलुगु फिल्म ‘मिराई’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की कमाई करते हुए शानदार ओपनिंग की है. फिल्म ने पहले दिन उतनी ही कमाई की है, जितनी टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने की थी। वहीं, अगर हिंदी ऑक्यूपेंसी की बात करें तो पहले दिन सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ कुल 10.86 प्रतिशत ही रही, जिसमें सुबह के शो में 5.55%, दोपहर के शो में 10.16%, शाम के शो में 10.71%, और रात के शो में 17.00% रही.
"You are my pride and joy,"
— Demon Slayer Daily (@DemonSlayerSc) September 12, 2025
Had everyone bawling FOR REAL 😭 pic.twitter.com/lP2uu2CsiT
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: Mirai के लिए कैसा रहा ओपनिंग डे? Baaghi 4 और The Bengal Files का बुरा हाल
‘डेमन स्लेयर’ निकली आगे
वहीं, दूसरी तरफ एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 13 करोड़ की कमाई की है. इसमें फिल्म ने नॉर्मल 7.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 2.75 करोड़ रुपये, इंग्लिश में 2.4 करोड़ रुपये, तेलुगु में 0.2 करोड़ रुपये और तमिल में 0.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 39.61% रही, जिसमें सुबह के शो में 31.35%, दोपहर के शो में 33.49%, शाम के शो में 42.60% और रात के शो में 50.98% रही.
दोनों फिल्मों की कास्ट
कार्तिक गत्तमनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिराई’ में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं। वहीं, उनके साथ मनोज मांचू, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम और जगपति बाबू भी अहम भूमिका में हैं। वहीं, ‘डेमन स्लेयर’ में काना हनाजावा, रानी उएदा, चैनिंग टैटम और साओरी हयामी मुख्य भूमिका में हैं।