Celebs Hide Baby Face: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली पर फैंस को बेशकीमती तोहफा दे दिया है. कपल ने फैंस की मुराद पूरी कर दी और अपनी बेटी दुआ का फेस रिवील कर दिया. रणवीर और दीपिका ने जबसे सोशल मीडिया पर बेटी दुआ के साथ फोटोज शेयर की हैं, हर कोई बस उसी की बातें कर रहा है. दुआ की तस्वीरें इस वक्त बज में हैं. सब यही बात कर रहे हैं कि दुआ अपनी मम्मी के जैसी दिखती हैं, या फिर उसकी शक्ल अपने पापा के जैसी है? दूसरी तरफ बॉलीवुड के 7 ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स हैं, जिन्होंने अपने बेबी का फेस आज तक दुनिया को नहीं दिखाया. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम है?
यह भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया को मिला सच्चा प्यार, सगाई से पहले इन लोगों को कर चुकी हैं डेट, एक को तो धर्म की वजह से छोड़ा!
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट और अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ को शुरू से ही प्राइवेट रख रहे हैं. इन दोनों ने पहले अपनी बेटी वामिका का फेस हाईड किया हुआ था, लेकिन वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं. इसके बाद विराट और अनुष्का ने अपने बेटे अकाय को लेकर और भी सावधानी बरतना शुरू कर दिया. अकाय का चेहरा अभी तक दुनिया के सामने नहीं आया है.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा 10 साल की हो गई हैं. इन 10 सालों में फैंस ने आज तक आदिरा का चेहरा नहीं देखा है. जब रानी को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, उस दिन वो अपनी बेटी का फेस रिवील करना चाहती थीं, लेकिन ये हो नहीं पाया. दरअसल, बच्चों को उस जगह जाने की इजाजत नहीं थी.
वरुण धवन और नताशा दलाल
वरुण धवन ने फैंस को ये तो बताया है कि उनकी बेटी का नाम लारा है. हालांकि, अभी तक ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एक्टर ने अपनी बेटी का फेस छुपाकर ही रखा है. वो सोशल मीडिया पर बेटी के साथ तस्वीरें तो शेयर करते हैं, लेकिन फेस नहीं दिखाते. वरुण धवन अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क हैं.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 3 महीने पहले ही पेरेंट्स बने हैं. अभी तक इस ‘शेरशाह’ कपल ने ना तो बेटी का नाम और ना ही चेहरा रिवील किया है. फैंस इन दोनों की बेटी के बारे में जानने में काफी इंटरेस्टेड हैं. सिद्धार्थ और कियारा ने दिवाली पर एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन उसमें उनकी बेटी की झलक तक दिखाई नहीं दी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को बेटी इवारा को जन्म दिया था. हालांकि, 7 महीने बाद भी फैंस ने इवारा का चेहरा नहीं देखा. अक्सर सुनील शेट्टी अपनी नातिन की बातें करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में फैंस इवारा का फेस देखने के लिए और बेताब हो जाते हैं.
यामी गौतम और आदित्य धर
यामी गौतम और आदित्य धर बॉलीवुड के उन क्यूट कपल्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं. इन दोनों की सिम्पलिसिटी की खूब तारीफ होती है. दोनों की काफी प्राइवेट लाइफ जीते हैं और इसीलिए अभी तक इन दोनों ने अपने बेटे वेदाविद का को दुनिया की नजरों से दूर रखा हुआ है.
अली फजल और ऋचा चड्ढा
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने साल 2024 में अपनी बेटी का इस दुनिया में वेलकम किया था. अभी तक इन दोनों ने भी बेटी का फेस हाईड किया हुआ है. ऋचा और अली भी बेटी का फेस छुपाकर तस्वीरें शेयर करते हैं.