बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए बैठे हैं। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान तीनों खान के नाम भी शामिल हैं। अब बॉलीवुड की मशहूर हसीना बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाकर कमाई के मामले में इन स्टार्स से आगे निकल गई हैं। एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर 10,200 करोड़ कमाकर चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया है। अब आप लोग भी सोच रहे होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कौन है वो हसीना जिसने बड़े-बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है?
यह भी पढ़ें: ’12वीं फेल’ थिएटर्स में ‘एनिमल’ से पीछे क्यों? ओटीटी पर क्यों हुई हिट? ‘वनवास’ एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया रिवील
हॉलीवुड से बॉलीवुड तक पहचान
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण हैं। अपने 18 साल के करियर में दीपिका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्मोग्राफी कमाई में भारतीय रिलीज से 8,000 करोड़ रुपये और हॉलीवुड फिल्म ‘XXX:द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से 2,200 करोड़ शामिल हैं।
इन 5 बड़ी फिल्मों में किया काम
साल 2023 से 2024 तक एक्ट्रेस ने पांच बड़ी फिल्मों में काम किया। इनमें ‘फाइटर’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘कल्कि 2898 AD’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी मूवीज शामिल हैं। इनमें से हर एक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की थी। ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम बनकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी और इस मूवी के बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी इमेज और स्ट्रॉन्ग हो गई।
टॉप 5 की लिस्ट में कौन-कौन?
दीपिका अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर 10 हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं। वहीं अगर शाहरुख खान की बात करें तो किंग खान 9000 करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 8300 करोड़ रुपये के साथ अक्षय कुमार, चौथे नंबर पर 7500 करोड़ रुपये के साथ सलमान खान और पांचवें नंबर पर 6000 करोड़ रुपये के साथ प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में शामिल हैं। दीपिका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम करने के साथ-साथ साबित कर दिया है कि वो बॉक्स ऑफिस क्वीन हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री वर्मा का ‘देखा जी देखा मैंने’ गाना वायरल, फैंस बोले- पर्सनल लाइफ से जुड़ा…