India’s Biggest Female Star Deepika Padukone: इंडस्ट्री में सक्सेस का सबसे बड़ा पैमाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बन गया है। स्टार्स का फेम उनकी फिल्में रिलीज होने पर कितनी बंपर कमाई कर पाती हैं इसी बेसेस पर गिना जाता है। इस पैमाने के हिसाब से शाहरुख के साथ आमिर खान और सलमान भी बंपर कमाई के रिकॉर्ड बना चुके हैं। तीनों ने अपने करियर में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब बॉलीवुड इस एक्ट्रेस ने इन तीनों स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। इस एक्ट्रेस ने फिल्मों की कमाई का 10,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उनके पास कोई भी स्टार नहीं टिक पा रहा है। आइए बताते हैं कि कौन है ये फीमेल स्टार?
भारत की सबसे बड़ी स्टार बनीं दीपिका पादुकोण
भारत की सबसे बड़ी स्टार कोई और नहीं बल्कि हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की नई मॉम दीपिका पादुकोण की जिनका डंका हर फिल्म में बज रहा है। दीपिका पादुकोण ने न केवल इंडियन सिनेमा में बल्कि वर्ल्डवाइड लेवल पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। आज दीपिका पादुकोण को भारतीय सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस माना जा रहा है। उनकी तीन फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिनमें पठान,’ ‘जवान,’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ शामिल हैं।
दीपिका का कन्नड़ फिल्मों से हॉलीवुड तक का सफर
दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से की थी। साल 2007 में शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा। शुरुआती दौर में उनके करियर की धीमी शुरुआत से चला था। लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी कर ली थी। अब दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम किया। एक्ट्रेस ने एक्टर विन डीजल के साथ फिल्म ‘XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में काम करके वर्ल्ड वाइड स्तर पर पहचान बनाई।
दीपिका की फिल्मों ने कमाए 10000 करोड़ रुपए
दीपिका की अब तक की कुल फिल्मों ने 10,200 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस से 8,000 करोड़ रुपए और उनकी हॉलीवुड फिल्म से 2,200 करोड़ रुपए शामिल हैं। उनकी तीन फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। वहीं, ‘फाइटर’ और ‘सिंघम अगेन’ से भी शानदार कलेक्शन किया है।
यह भी पढे़ं: ‘मैं तुम्हारा पति नहीं हूं…’ जब आमिर खान ने किरण राव से जताई थी नाराजगी, एक्स हस्बैंड को टॉर्चर करने पर किया खुलासा
बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स को पछाड़ा
दीपिका ने अपने सक्सेस से शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख ने 9,000 करोड़ रुपए, अक्षय ने 8,300 करोड़ रुपए, और सलमान ने 7,500 करोड़ रुपए की कमाई की है। प्रियंका चोपड़ा 6,000 करोड़ रुपए की कमाई के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं। दीपिका का नाम अब इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिमेल स्टार होने के खिताब में जुड़ गया है।
यह भी पढे़ं: हिट पर हिट देने के बाद भी सुपरस्टार नहीं कहलाया ये एक्टर, शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस से रचाई शादी