---विज्ञापन---

Dadasaheb Phalke International Award 2024: शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड तो विलेन बन छाए बॉबी देओल

Dadasaheb Phalke International Award 2024: बीती रात 20 फरवरी मंगलवार को मुंबई के ताज में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन किया गया, इस समारोह में शाहरुख खान से लेकर एनिमल के बॉबी देओल तक ने शिरकत की। ये है अवार्ड विनर की लिस्ट।

Dadasaheb Phalke International Award 2024
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

Dadasaheb Phalke International Award 2024: दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 (Dadasaheb Phalke International Award 2024) का आयोजन 20 फरवरी मंगलवार को मुंबई के ताज में किया गया। इस समारोह में तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की। बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को इस अवार्ड का बेसब्री से इंतजार रहता है। अपनी मेहनत का फल पाने के लिए स्टार्स लाइन में होते हैं। बीती रात आयोजित समारोह में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) तक ने अवार्ड अपने नाम किए।

सेलेब्स ने लूटी महफिल

वहीं सभी सितारे अपने लुक्स से भी लाइमलाइट अपने नाम करने में सफल रहे।

स्टार्स की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 की लिस्ट आ चुकी है तो चलिए जानते हैं कि किसने कौन सा अवार्ड अपने नाम किया।

एटली की जवान की झोली में गिरे अवार्ड

डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म जवान को फैंस ने बहुत प्यार दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था।

इस साल का बेस्ट एक्टर अवार्ड शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए मिला। वहीं जवान की ही नयनतारा को भी इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।

दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 विनर लिस्ट

बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवार्ड

बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (जवान)

बेस्ट एक्ट्रेस – नयनतारा (जवान)

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल – बॉबी देओल (एनिमल)

बेस्ट डायरेक्टर – संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) – विक्की कौशल (सैम बहादुर)

बेस्ट म्यूजिक अवार्ड

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – अनिरुद्ध रविचंदर

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – शिल्पा राव

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – वरुण जैन

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री – के. जे. येसुदास

मौसमी चटर्जी

आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री – मौसमी चटर्जी

टेलीविजन सीरीज

टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर – गुम है किसी के प्यार में

बेस्ट एक्टर इन ए टेलीवीजिन सीरीज – नील भट्ट

बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीवीजिन सीरीज – रुपाली गांगूली

क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज इन ए वेब सीरीज – करिश्मा तन्ना (स्कूप)

अवार्ड लेने नहीं पहुंचे विक्की कौशल

विनर लिस्ट में विक्की कौशल का नाम भी शामिल है जिन्हें ‘सैम बहादुर’ के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवार्ड मिला। लेकिन एक्टर अवार्ड शो में नहीं पहुंचे। हां अभिनेता ने इस अवार्ड के लिए खुशी व्यक्त करते हुए एक वीडियो मैसेज भेजा था। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एक्टर अवार्ड फंक्शन में क्यों नहीं पहुंचे, कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजी शेड्यूल की वजह से विक्की ने अवार्ड मिस किया।

यह भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackie Bhagnani आज लेंगे सात फेरे

First published on: Feb 21, 2024 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.