Dadasaheb Phalke Award 2024 : दादा साहेब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award 2024) का इंतजार हर फिल्मी सितारे को होता हो जो पूरे साल मेहनत कर फल की इच्छा रखता है। बीती रात मुंबई के ताज होटल में दादा साहेब इंटरेशनल फिल्म अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया। इस अवार्ड नाइट में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। बी-टाउन सेलेब्स ने अपने अंदाज में जलवे बिखेरे और लाइमलाइट अपने नाम कर ली। वहीं करीना कपूर अपने एक्स शाहिद कपूर को इग्नोर करती नजर आईं तो शाहरुख खान भी रानी मुखर्जी को किस किया।
करीना कपूर का हसीन लुक
बीती रात आयोजित हुए दादा साहेब फाल्के अवार्ड में सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान भी पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस खूब सज-धज कर इवेंट में पहुंची। करीना ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद हसीन लग रही थीं। डीप वी नेक ड्रेस में करीना का ग्लैमरस लुक सभी का ध्यान उनकी और खींच रहा था। अब इतनी हसीन लग रहीं करीना पर एक्स शाहिद कपूर की नजर भला कैसे न पड़ती।
When Kareena Kapoor Khan attends Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024😍#KareenaKapoor #celebrity #KareenaKapoorKhan #Bollywood #bollywoodactress #DFIFFA2024 pic.twitter.com/cwY5FwFgiW
— cine_sdn (@sdn789_) February 21, 2024
एक्स शाहिद को किया करीना ने इग्नोर
शाहिद कपूर फिल्म मेकर्स के साथ राज और डीके के साथ खड़े थे और पैप्स को शानदार पोज दे रहे थे। इसी दौरान वहां से करीना निकलीं और उन्होंने वहां खड़े राज और डीके से हैल्लो बोला लेकिन साथ में खड़े एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को ऐसे इग्नोत किया की ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।
When Kareena Kapoor faces Shahid Kapoor said cute hello to him..Jab We Met Moment…at Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024😍#ShahidKapoor #KareenaKapoor #KareenaKapoorKhan #Bollywood #bollywoodactress #DFIFFA2024 pic.twitter.com/embgoWjnnx
— cine_sdn (@sdn789_) February 21, 2024
करीना को देख शाहिद हुए खुश
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि करीना कपूर को देखकर शाहिद स्माइल पास करते हैं। लेकिन जैसे ही करीना उन्हें इग्नोर करती हैं तो वो भी अपना मुंह फेर लेते हैं।
Shahid Kapoor attends Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024.#ShahidKapoor #DFIFFA2024 #Bollywood pic.twitter.com/kYpfUClWck
— cine_sdn (@sdn789_) February 20, 2024
शाहरुख खान ने जवान एक्ट्रेस को किया किस
अवार्ड शो में एटली की फिल्म जवान की झोली में भी दो अवार्ड आए। एक अवार्ड शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के लिए मिला। वहीं नयनतारा को जवान के लिए ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान नयनतारा को अवार्ड दे रहे हैं।
#Nayanthara wins The Best Actress Award for #Jawan & #ShahRukhKhan Himself presents this Award at Dadasaheb Phalke International Awards 2024 🔥♥️#DPIFF2024pic.twitter.com/qWEvrKk6IB
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) February 20, 2024
उसी दौरान एक्टर साउथ की इस हसीना को किस करते हुए नजर आते हैं। हालांकि ये किस एक कॉमन किस था लेकिन फिर भी यूजर्स की नजरों में आ गया।
रानी पर भी आया शाहरुख को प्यार
वहीं रानी मुखर्जी पर भी शाहरुख खान प्यार लुटाते नजर आए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रानी मुखर्जी और शाहरुख खान एक दूसरे के गले लगते हैं और शाहरुख रानी को किस करते हैं।
Latest: Stunning #ShahRukhKhan & #RaniMukherji at Dadasaheb Phalke International Awards 2024 😎♥️pic.twitter.com/Nm3QTU0shm
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) February 20, 2024
ब्लैक साड़ी में रानी बला की खूबसूरत लग रही हैं, तो ब्लैक सूट में किंगखान भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड तो विलेन बन छाए बॉबी देओल