Crakk -Article 370 Box Office Collection Day 4: फेमस एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) की ‘क्रैक’ (Crakk) ने भी सिनेमाघरों पर एंट्री मार ली है। दोनों ही फिल्मों ने एक दूसरे को क्लैश करते हुए 23 फरवरी को थिएटर्स पर धांसू एंट्री मारी। ‘आर्टिकल 370’ एक पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी है तो ‘क्रैक’ एक स्पोर्ट्स थ्रिलर मूवी हैं। अब दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए हैं तो इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि चौथे दिन किसने किया कितना कलेक्शन।
‘आर्टिकल 370’ ने चौथे दिन गाड़े झंडे
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आदित्य धर की पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी का बजट 20 करोड़ के करीब बताया गया है। अब फिल्म की कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर 5.9 करोड़ की कमाई की थी। ने चौथे दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि मूवी की कमाई में कमी आई है, लेकिन क्रैक से फिर भी ये आगे हैं।
*Article 370 Day 4 Night Occupancy: 20.55% (Hindi) (2D) #Article370 https://t.co/8oUEg5thsQ*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 26, 2024
एक नजर अब तक के कलेक्शन पर
पहला दिन- 5.9 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 7.4 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 5.41 करोड़ रुपये
चौथे दिन- 3.25 करोड़
टोटल कलेक्शन- 26.15 करोड़
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ की रफ्तार
डैशिंग और हैंडसम हीरो विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मूवी ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है।
अब फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। Sacnilk.com की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, क्रैक ने चौथे दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो उम्मीद से बहुत कम है।
*Crakk Day 4 Night Occupancy: 13.39% (Hindi) (2D) #Crakk https://t.co/wyou8xla25*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 26, 2024
अब तक का कलेक्शन
पहला दिन- 4.25 करोड़
दूसरा दिन- 2.73 करोड़
तीसरा दिन- 1.33 करोड़
चौथे दिन- 1 करोड़
टोटल कलेक्शन- 9.70 करोड़
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म के प्रमोशन के दौरान मचा हड़कंप