Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अक्षय और टाइगर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। प्रमोशन के दौरान हंगामें की खबर सामने आई है।
फ़िल्म छोटे मियाँ बड़े मियाँ के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ पहुँचे अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कार्यक्रम में हुई भगदड़, पुलिस ने आयी पब्लिक पर किया लाठीचार्ज।#BadeMiyaChoteMiya #BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 #lucknow #BreakingNews #UttarPradesh pic.twitter.com/ZbS2DCXf6k
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) February 26, 2024
वायरल हो रहा हंगामे का वीडियो
हंगामे का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान इवेंट में मैदान में फैंस की भीड़ से जमा हो गई। एक्टर्स की धामकेदार एंट्री के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस भीड़ को काबू करने में लगी है। वहीं, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस पथराव में दोनों एक्टर्स में से किसी को चोट आई है या नहीं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने स्टेज पर फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आए थे। कार्यक्रम में खिलाड़ी कुमार ने फैंस को ईद मुबारक भी कहा। बता दें बड़े मियां छोटे मियां अगले महीने 8 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली है।