फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी मूवीज हैं जो कम बजट होने के बाद भी बड़ी हिट बन जाती हैं। ये फिल्में बड़े बजट की फिल्मों को भी कड़ी टक्कर देती हैं। वहीं फिल्म में नई कास्ट के बावजूद भी कहानी के दम पर ये मूवीज हिट लिस्ट में शामिल हो जाती हैं। आज हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसने रिलीज के महज 6 दिन बाद ही बजट से तीन गुना से ज्यादा कमाई कर ली थी। इसकी खास बात ये है कि नए एक्टर-डायरेक्टर होने के बाद भी ये बड़ी हिट बन गई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस मूवी की बात कर रहे हैं और किस वजह से ये मूवी एक बड़ी हिट साबित हुई?
यह भी पढ़ें: हूटिंग-सीटियों के बीच ‘सिकंदर’ की धमाकेदार एंट्री, ‘बम बम बोले’ पर थिएटर में जमकर नाचे फैंस; देखें वीडियो
एक्टर-डायरेक्टर का बेहतरीन काम
सिनेमाघरों में कुछ दिन पहले ही एक तेलुगु कानूनी ड्रामा ने दस्तक दी। इस मूवी का नाम ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेस नोबडी’ (Court- State Vs. A Nobody) था। इस मूवी ने 6 दिन में तीन गुना से ज्यादा कमाई कर ली। वहीं मूवी में एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही नए थे। इसके डायरेक्टर का नाम राम जगदेश है। वहीं एक्टर का नाम प्रियदर्शी पुलिकोंडा है। उन्होंने फिल्म में एक वकील की भूमिका बखूबी निभाई।
कैसे बनी हिट?
मूवी को जिसने सुपरहिट बनाया वो कहानी, लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया और शानदार एक्टिंग थी। क्रिटिक्स और दर्शकों ने मूवी की जमकर तारीफ भी की। 10 करोड़ के कम बजट में बनी इस मूवी ने 6 दिन में 36.85 करोड़ की कमाई की। ये फिल्म की लागत का तीन गुना से ज्यादा ही है। इस फिल्म ने दिखा दिया है कि प्रियदर्शी पुलिकोंडा और राम जगदेश का करियर ब्राइट है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें प्रियदर्शी पुलिकोंडा के साथ-साथ हर्ष रोशन, श्रीदेवी अप्पाला और शिवाजी भी हैं। इस फिल्म को साउथ सुपरस्टार नानी ने प्रेजेंट किया था। वहीं इसे वॉल पोस्टर सिनेमा प्रोडक्शन के तहत प्रशांत टिपिरनेनी ने प्रोड्यूस किया था। इसकी IMDb रेटिंग 10 में से 8.1 है।
यह भी पढ़ें: ईद पर धमाके के बाद OTT पर ‘सिकंदर’ का जलवा! जानें कब और कहां देखें सलमान-रश्मिका की फिल्म