Coolie vs War 2 Box Office Collection: ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं। दोनों ही फिल्मों ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ दूसरे दिन ही 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। जहां पहले दिन रजनीकांत की ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस को डोमिनेट किया था, वहीं दूसरे दिन ‘वॉर 2’ के नाम रहा। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दोनों फिल्मों की कमाई में रात के समय काफी रफ्तार देखने को मिली। चलिए जानते हैं ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ ने दूसरी रात को कितनी कमाई की?
‘कुली’ का नाइट जलावा
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, थलाइवा रजनीकांत की ‘कुली’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। दिलचस्प बात ये है कि कमाई को रफ्तार नाइट शो में मिली। फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 109 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद अकेले नाइट शो में फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 118.50 करोड़ का कारोबार किया है। सिनेमाघरों में दूसरे दिन फिल्म की तमिल ऑक्यूपेंसी कुल 80.70% रही, जिसमें सुबह के शो में 63.86%, दोपहर के शो में 86.25%, शाम के शो में 86.37%, और रात के शो में 86.33% रही।
#Coolie Australia Box Office Collection Update:
— What The Fuss (@WhatTheFuss_) August 16, 2025
Day 1 – A$535K ( All-time record)
Day 2 – A$317K+
Day 3 – A$152K+ (As of 11 am).
1 Million done and dusted inside 3 days ✅ 🔥@tolly_movies #Rajinikanth #LokeshKanagaraj pic.twitter.com/qJDop82O6w
यह भी पढ़ें: War 2 की कमाई ने तोड़ा 6 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ा
‘वॉर 2’ ने रात में भरी उड़ान
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 56.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दूसरे दिन ‘वॉर 2’ ने रात 9 बजे तक सिर्फ 37.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने अकेले नाइट शो में 19.19 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 108 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। Sacnilk के अनुसार, सिनेमाघरों में दूसरे दिन फिल्म की हिन्दी ऑक्यूपेंसी कुल 51.52% रही, जिसमें सुबह के शो में 27.16%, दोपहर के शो में 58.71%, शाम के शो में 63.86%, और रात के शो में 56.36% रही।