Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। आज दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। पिछले 11 दिनों से इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए हैं। हालांकि बीच में दोनों फिल्मों की कमाई काफी कम हो गई थी। लेकिन वीकेंड पर फिर से दोनों फिल्मों की कमाई बढ़ी। 11वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का दबदबा बरकरार रहा। वहीं, फिल्म ‘वॉर 2’ दूसरे नंबर पर रही है। चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन कितने छापे…
‘वॉर 2’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये कलेक्शन फिल्म के पिछले कुछ दिनों की कमाई के मुकाबले काफी बेहतर थी। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 11वें दिन बॉक्स ऑफिस की कुल ऑक्यूपेंसी 20.65% रही थी, जिसमें सुबह के शो में 9.63%, दोपहर के शो में 24.14%, शाम के शो में 31.26%, और रात के शो में 17.55% रही।
Can anyone explain these ratings by @taran_adarsh ??
— A N K I T (@Ankitaker) August 22, 2025
If Tiger 3 was 4 stars, then how on earth is #War2 just 1.5⭐? 🤔 pic.twitter.com/bqKcHrJDPn
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का धमाल जारी
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म पिछले 2 दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 256.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं, सिनेमाघरों में 10वें दिन ऑक्यूपेंसी कुल 35.44% रही, जिसमें सुबह के शो में 19.05%, दोपहर के शो में 33.94%, शाम के शो में 41.00%, और रात के शो में 47.76% रही।
यह भी पढ़ें: 320 करोड़ के पार पहुंची War 2, फिर भी इस Low बजट फिल्म से पीछे
दोनों फिल्मों की कास्ट
फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा अडवानी भी लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, आमिर खान, उपेन्द्र राव, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन और अजय जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं।