मुंबई में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के दौरान विवाद खड़ा हो गया। शो के दौरान कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके शो पर ही तोड़फोड़ मचा दी थी। अब कॉमेडियन की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये बड़ा फैसला?
क्या है टीम का बड़ा फैसला?
तोड़फोड़ का घटना के बाद मुंबई के चर्चित कॉमेडी स्थल हैबिटेट स्टूडियो ने अस्थायी रूप से बंद करने की अनाउंसमेंट कर दी है। आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वे इस तरह की तोड़फोड़ से बेहद परेशान और निराश हैं। उन्होंने कहा कि कलाकार अपने विचारों के लिए खुद जिम्मेदार होते हैं और जब तक वे सेफ माहौल नहीं पाते हैं तब तक वह ये शो बंद ही रखेंगे।
यह विवाद केवल कुणाल कामरा तक सीमित नहीं है बल्कि कलाकारों की सुरक्षा का भी सवाल है। फिलहाल, हैबिटेट स्टूडियो इस मुद्दे पर कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों के साथ चर्चा कर रहा है ताकि फ्यूचर में ऐसे हालात से निपटने का सही तरीका खोजा जा सके।
शिवसेना कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज, जानें क्या था मामला?
इस घटना के बाद पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि विवाद की शुरुआत कुणाल कामरा द्वारा “दिल तो पागल है” गाने की पैरोडी से हुई, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा। उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल पर भी चुटकुले बनाए, जिसमें शिवसेना और एनसीपी के विभाजन का जिक्र किया गया।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: बॉलीवुड की इन 7 सुपरस्टार जोड़ियों के बीच चौकाने वाला ऐज गैप, इसमें भी अमिताभ ‘सिकंदर’
पार्टी के नेताओं ने कामरा को दी चेतावनी
शिवसेना के नेता नितिन पटेल ने धमकी दी कि यदि कुणाल कामरा ने दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगी, तो उन्हें मुंबई में खुलेआम घूमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कामरा कहीं भी सार्वजनिक रूप से नजर आते हैं तो उनके चेहरे पर कालिख पोत दी जाएगी। इसके साथ ही मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा में उठाने की भी बात कही गई।
यह भी पढे़ं: लूलिआ वंतूर के साथ कहां घूमने निकले सलमान खान? दोनों का साथ में वीडियो आया सामने