मुंबई में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने की वजह से विवादों के घेरे में आ गए हैं। उनके द्वारा किए गए कमेंट के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शो पर ही तोड़फोड़ मचा दी थी। इस मामले में पुलिस ने शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं कॉमेडियन की टीम ने शो को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी कई बार कुणाल कामरा विवादों को जन्म दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट ‘मिंट’ के मुताबिक हम आपको कॉमेडियन से जुड़े 7 विवादों के बारे में बताएंगे…
अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में बहस
साल 2020 में कुणाल कामरा ने एक फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से बहस की थी। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हो गया था। इस घटना के बाद इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कई एयरलाइनों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
सलमान खान पर चुटकुले
हाल ही में कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में सलमान खान पर मजाक किया। उन्होंने अभिनेता के काले हिरण शिकार मामले और 2002 के हिट-एंड-रन केस का जिक्र किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस पर नाराज हैं और कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। हालांकि, कामरा ने साफ कहा कि वह अपने चुटकुले वापस नहीं लेंगे।
भाविश अग्रवाल से बहस
सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खराब सर्विस और ग्राहकों की शिकायतों को लेकर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की आलोचना की। इस पर अग्रवाल ने उन्हें सीधा जवाब देते हुए कहा, “अगर इतनी चिंता है, तो खुद आकर मदद करो, वरना चुप रहो!” यह बहस काफी चर्चा में रही।
सीजेआई को मिडिल फिंगर दिखाने का विवाद
साल 2020 में कुणाल कामरा ने भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें मिडिल फिंगर दिखाने वाली पोस्ट को शेयर किया था। यह विवाद तब हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को जमानत दी थी। इस पर अटॉर्नी जनरल ने उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही दायर की थी।
बच्चे के मॉर्फ्ड वीडियो का मामला
2020 में कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें जर्मनी में रहने वाले एक सात साल के भारतीय बच्चे के गाने को एडिट कर दिया गया था। असली गाने की जगह उसमें “महंगाई डायन खाए जात है” जोड़ दिया गया। बच्चे के पिता ने इस पर नाराजगी जताई, जिसके बाद कामरा को वीडियो हटाना पड़ा। इस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भी इस पर संज्ञान लिया।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 7 सुपरस्टार जोड़ियों के बीच चौकाने वाला ऐज गैप, इसमें भी अमिताभ ‘सिकंदर’
सुप्रीम कोर्ट को ‘ब्राह्मण-बनिया क्लब’ बताना
कुणाल कामरा ने अपने एक शो में सुप्रीम कोर्ट को ‘ब्राह्मण-बनिया क्लब’ कहा था। इस पर उनके खिलाफ याचिका दायर हुई और अदालत की अवमानना का मामला भी दर्ज हुआ।
नाथूराम गोडसे पर वीएचपी को चिट्ठी
साल 2022 में, जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने गुरुग्राम में कुणाल कामरा के शो को रद्द कराने के लिए विरोध किया, तो उन्होंने VHP को खुला पत्र लिखा था। उन्होंने संगठन से नाथूराम गोडसे की निंदा करने को कहा और चुनौती दी कि अगर वे सच्चे देशभक्त हैं, तो ‘गोडसे मुर्दाबाद’ कहें।
यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो पर बवाल, तोड़फोड़ के बाद टीम का बड़ा फैसला