Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए विवादित गाना गाने के लिए कुणाल कामरा पर एफआईआर दर्ज है। मद्रास हाईकोर्ट से अग्रिम याचिका खारिज होने के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं कॉमेडियन ने अब FIR रद्द करने की मांग की है। कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई हुई है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से कई बार चीटिंग, महवश ने पॉडकास्ट में किया रिवील
मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज की थी मांग
कॉमेडियन ने हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की थी। वहीं कोर्ट ने कॉमेडियन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद से कॉमेडियन की मुश्किलें और बढ़ गई थी। वहीं अब कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट से FIR रद्द करने की मांग
कामरा ने एफआईआर मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से FIR रद्द करने की मांग की है। कामरा ने मुंबई के लाइव शो में महाराष्ट्र सरकार और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक बनाया था। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाई थी, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। वहीं इसके बाद शिवसैनिकों ने हैबिटेट क्लब जाकर तोड़-फोड़ की थी। वहीं शिवसेना विधायक मुरजी पटेल खार थाने में जाकर इस मामले में कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी थी।
कामरा ने इंस्टा पर शेयर की थी वीडियोज
वहीं कामरा ने इसके बाद भी आर्टिकल 19 का हवाले देते हुए माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि एक भारतीय नागरिक को किसी का मजाक बनाने के लिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विवाद की वीडियो शेयर की थी। साथ ही कॉमेडियन ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सितारामन का मजाक बनाते हुए एक और पैरोडी की वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर की थी।
यह भी पढ़ें: रेणुका पंवार कौन? जिनके कॉन्सर्ट में बेकाबू हुए फैंस, पुलिस ने बरसाईं लाठियां