बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले पर एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि उस वीडियो की वजह से लोग उनको बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे। यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी करणवीर मेहरा की वीडियो पर कमेंट कर उनको तंज कसा था, ऐसे में अब करणवीर मेहरा को लोगों ने बहुत कुछ कहा था। लेकिन अब करण की खास दोस्त चुम दरांग उनको सपोर्ट में आई हैं और क्रिप्टिक पोस्ट कर ट्रोलर्स पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें: Zeenat Aman की तबीयत अब कैसी? इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी हेल्थ अपडेट
क्यों ट्रोल हुए थे करणवीर मेहरा?
सबसे पहले बता दें कि करणवीर मेहरा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आशुतोष राणा की लिखी कविता सुनाई थी। करण के वीडियो पर उनकी आंख पर लाइट देखने की वजह से लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया था और बोल रहे थे कि क्या वो कोई फिल्म का ऑडिशन दे रहे हैं। एल्विश यादव ने भी कमेंट कर बोला था कि पाकिस्तान से वोट मिले क्या? इस तरह लोगों ने करणवीर मेहरा को बुरी तरह से ट्रोल किया था।
चुम दरांग का क्रिप्टिक पोस्ट
चुम दरांग ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘कॉमन सेंस इज नॉट सो कॉमन’ लिखा है। भले ही चुम दरांग ने इस पोस्ट में किसी का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनके इस पोस्ट का निशाना कहीं ना कहीं एल्विश यादव और वो लोग हैं, जो करणवीर मेहरा को उनको पहलगाम वीडियो की वजह से ट्रोल कर रहे थे।
एल्विश यादव ने मांगी माफी
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाया था, जिसे लोगों ने नस्लभेदी टिप्पणी से जोड़ा था। एल्विश यादव ने इस मामले में चुम से माफी मांगते हुए कहा, ‘मुझे अपनी गलती का एहसास है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर मेरी बात से चुम दरांग या किसी और को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं।’
यह भी पढ़ें: AR Rahman पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 2 करोड़ का जुर्माना, जानें किस मामले में मिला नोटिस?