Prime Video Series Khauf: थियेटर में हॉरर कॉमेडी का क्रेज लोगों पर देखने को मिल रहा है, तो ओटीटी पर थ्रिलर के साथ हॉरर को लोग पसंद कर रहे हैं। प्राइम वीडियो पर इस समय हॉरर का बज बना हुआ है, जिसे लोग देखना पसंद कर रहे हैं। छोरी 2 के अलावा प्राइम वीडियो पर एक वेब सीरीज ने भी लोगों को अपना मुरीद कर दिया है। हम चुम दरांग और रजत कपूर स्टारर वेब सीरीज ‘खौफ’ की बात कर रहे हैं। लड़कियों के साथ होने वाले यौन शोषण, समाज में फैले अंधविश्वास जैसे मुद्दों को ये सीरीज उजागर करती है। चलिए जानते हैं कि वो 5 कारण क्या है, जो आपको इस सीरीज को देखने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फैंस के साथ ‘कलर्स’ की बड़ी गेम रिवील! क्या इविक्शन से विनर सब फिक्स?
चुम दरांग की बेहतरीन एक्टिंग
चुम दरांग ने इस सीरीज़ में ‘स्वेतलाना’ का रोल निभाया है, जो एक रहस्यमयी और मुश्किल किरदार है। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने ही पसंद किया है। उन्होंने अपने किरदार में जो गहराई और संवेदनशीलता दिखाई है, वो कहानी को और भी प्रभावशाली बना रही है।
जानदार फीमेल सेंट्रिक मूवी
वैसे तो बॉलीवुड में कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन ये सीरीज काफी दमदार और प्रभावशाली है। ‘खौफ’ की कहानी एक महिला हॉस्टल के चारों तरफ घूमती है, जहां के एक कमरे में अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं। हॉरर एलिमेंट्स के साथ इस सीरीज में सामाजिक और मनोवैज्ञानिक डर को भी लोग महसूस कर रहे हैं। महिलाओं की लाइफ पर बनी ये सीरीज एक बार तो देखी जा सकती है।
धीमी गति से बढ़ता हुआ सस्पेंस
इस सीरीज की एक खासियत ये भी है कि यह क्लामेक्स तक आपको बोर नहीं होने देती है, ये एक तरह से स्लो-बर्न हॉरर है, जो धीरे-धीरे सस्पेंस से पर्दा उठाती है। काहनी और डायरेक्टर ने वेब सीरीज का मजा एक मिनट भी खत्म नहीं होने दिया है।
सामाजिक मुद्दों को किया उजागर
हॉरर ही नहीं इस सीरीज में समाज के उन मुद्दों को भी उजागर किया है, जो समाज को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है।पितृसत्ता, ट्रॉमा और महिलाओं के जीवन में मौजूद डर इन सभी मुद्दों को आप इस एक सीरीज में देख पाएंगे, यह सीरीज लोगों के बीच सवाल उठाती है कि असली खौफ क्या है, भूत पिशाच है या फिर समाज की काली सच्चाई?
दिग्गज स्टार्स की दमदार परफॉर्मेंस
चुम दरांग ही नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर रजत कपूर ने भी इस सीरीज में अपने अनुभव की झलक अपनी एक्टिंग में भी दिखाई है। रजत कपूर के अलावा मोनिका पंवार ने ‘मधु’ का किरदार बेहतरीन निभाया है। दोनों की परफॉर्मेंस सीरीज में देखने लायक है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स पर फूटा देश का गुस्सा, पहलगाम हमले के बाद क्यों उठी बॉयकॉट की मांग?