Chocolate Day 2025: चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का सबसे स्वीट और स्पेशल दिन होता है। ये हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। ये दिन रिश्तो में प्यार और मिठास लाने का बेहतरीन मौका देता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने प्यार को और भी मजबूत बनाते हैं। लेकिन अगर आप इसे और खास बनाना चाहते हैं तो चॉकलेट के साथ अपने पार्टनर को प्यार भरे रोमांटिक कोट्स शेयर कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड चॉकलेट डे 2025 पर और भी ज्यादा खुश हो तो उसे ये 5 स्वीट और रोमांटिक कोट्स भेजें।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal की गर्लफ्रेंड का नाम रिवील, बॉडी पर इस जगह बनाया उर्दू में टैटू
स्पेशल चॉकलेट डे कोट्स
1. हमारी मोहब्बत चॉकलेट से भी ज्यादा मीठी,
चॉकलेट की हर बाइट में जो मिठास होती है,
उतनी ही मिठास तुम्हारी हर बात में होती है।
चॉकलेट डे मुबारक हो, माय लव!
2. तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है,
चॉकलेट बिना मिठास अधूरी,
खुशबू बिना फूल अधूरा,
और तुम्हारे बिना मेरा दिल अधूरा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
3. चॉकलेट की तरह तुम्हारा प्यार भी दिल जीत लेता है,
तुम्हारा प्यार भी चॉकलेट की तरह है,
मीठा, अनमोल और दिल को सुकून देने वाला।
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं डियर!
4. जब तुम पास होती हो, तो हर दिन खास बन जाता है,
चॉकलेट की खुशबू की तरह तुम मेरी जिंदगी में घुल गई हो,
अब तुम्हारे बिना कोई लम्हा अधूरा सा लगता है।
हैप्पी चॉकलेट डे, स्वीटहार्ट!
5. प्यार और चॉकलेट – दोनों तुमसे ही पूरे होते हैं,
जैसे चॉकलेट में मिठास होती है,
वैसे ही तुम्हारे साथ हर लम्हा खास होता है।
हैप्पी चॉकलेट डे, डार्लिंग!
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor को रोते देख Loveyapa के सेट पर क्यों बजी थी तालियां? एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी किस्सा