Child Actress Who Became IAS Officer: इंडस्ट्री के कई स्टार्स अपने करियर के पीक पर एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला करते लेते हैं। एक्टिंग के बाद लोग पुलिस तो कोई आईएएस अधिकारी तो कोई सरकारी नौकरी की तरफ अपने कदम बढ़ा लेते हैं। ऐसी ही एक साउथ एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया और यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। इसके बाद वो आईएएस अधिकारी बन गई। क्या आपने पहचाना कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं? हम बात कर रहे हैं एचएस कीर्तना की जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फेमस फिल्में और टीवी शोज किए हैं
एचएस कीर्तना वर्कफ्रंट
एचएस कीर्तना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फेमस फिल्में और टीवी शोज किए हैं। एचएस कीर्तन ने कर्पूरदा गोम्बे’, ‘गंगा-यमुना’, ‘मुदिना आलिया’, ‘उपेंद्र’, ‘ए’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘सर्कल इंस्पेक्टर’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘लेडी कमिश्नर’, ‘हब्बा’, ‘डोर’, ‘सिम्हाद्री’, ‘जननी’, ‘चिगुरू’ और ‘पुटानी एजेंट’ समेत कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दीं। इसके साथ ही कीर्तना कई फिल्मों में भी नजर आईं हैं।
यूपीएससी परीक्षा पास कर बनीं आईएएस अधिकारी
एचएस कीर्तना ने एक्टिंग की दुनिया छोड़कर आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया। बड़ी होकर एक्ट्रेस ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगी पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास नहीं कर पाईं लेकिन एचएस कीर्तना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखी और अपने छठे अटेंप्ट में, उन्होंने एआईआर 167 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की और अपने पहले अटेंप्ट में कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त का पद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: Kanguva बनेगी ब्लॉकबस्टर! 7 कारण की वजह से सूर्या-बॉबी की फिल्म कमाएगी करोड़ों
2011 में दिया केएएस का एग्जाम
एचएस कीर्तना आईएएस अधिकारी बनने से पहले, उन्होंने 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा भी दी थी। परीक्षा पास करने के दो साल बाद उन्होंने केएएस अधिकारी के रूप में काम किया और फिर यूपीएससी की तैयारी की। एचएस कीर्तन ने ये साबित कर लिया कड़ी मेहनत किसी को अपने सपनों को हासिल करने में कैसे मदद कर सकती है। उनकी जर्नी मोटिवेशनल है क्योंकि उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने का पीछा करते हुए अपने एक्टिंग करियर को बैलेंस किया।
यह भी पढ़ें: ’12th फेल’ में IPS के बाद विक्रांत मैसी ‘गरीबों को तम्बाकू बेचने…’ के लिए तैयार, जाने क्या है मामला