Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी के रियलिटी शो छोरियां चली गांव में हंसी-मजाक वाले पलों के साथ इमोशनल मोमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। गांव वालों को हर दिन जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनकी दर्द भरी दास्तां को सुनने के बाद छोरियां भी इमोशनल हो रही हैं। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें सुरभि मेहरा और समृद्धि मेहरा की इमोशनल जर्नी सुनने के बाद होस्ट रणविजय सिंघा की आंखें भी आंसू से भर आईं।
सुरभि और समृद्धि ने सुनाई इमोशनल जर्नी
छोरियां चली गांव का लेटेस्ट प्रोमो जी टीवी पर स्ट्रीम हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि सुरभि मेहरा और समृद्धि मेहरा अपने ट्रॉमा को याद करते हुए काफी इमोशनल हो रही हैं। इस दौरान वह बताती हैं कि गांव के जिस घर में वह लोगों की समस्या को सुनने गई थीं, वहां एक शख्स के पैर का एक्सीडेंट हो गया था। उनका इलाज नहीं हो सका और वह आज भी पैर की टूटी हड्डी के साथ दर्द झेल रहे हैं। वह ठीक से चल नहीं पाते हैं। गांव वालों को ये बताते हुए दोनों काफी इमोशनल हो जाती हैं।
डांस करते वक्त हुआ था हादसा
प्रोमो में समृद्धि मेहरा आगे कहती हैं, ‘मैं आज भी अपने पैरों पर खड़ी हुई हूं।’ ये कहते हुए वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। आगे बताते हुए कहती हैं कि स्कूल में डांस के दौरान उन्होंने एक जंप किया था। एक एक्सीडेंट के चलते वह पैरालाइज हो गई थीं। इस पर सुरभि कहती हैं कि वह पूरी रास्ते सिर्फ चेक कर रही थीं कि उनकी बहन बस सांस लेती रहे।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: 5वें दिन नॉमिनेट हुई ये हसीना, इन 3 पर भी लटकी नॉमिनेशन की तलवार
रणविजय हुए इमोशनल
सुरभि और समृद्धि की इस इमोशनल जर्नी को सुनने के बाद न सिर्फ अन्य छोरियां और गांव वाले इमोशनल हुए बल्कि होस्ट रणविजय सिंघा भी इमोशनल हो गए। वह भीगी आंखों के साथ दोनों के पास जाते हैं। इसके बाद सभी छोरियों के साथ एक ग्रुप हग करते हैं। ये मोमेंट काफी ज्यादा इमोशनल हो जाता है।