Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

10 साल से नहीं मिला काम, टीवी से बनाई दूरी, फिर कैसे आलीशान जिंदगी जी रही हैं ये एक्ट्रेस?

Actress Become YouTuber: छोटे पर्दे पर 'तुम्हारी दिशा' सीरियल के जरिए डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। टीवी इंडस्ट्री में अपने 20 साल के करियर में वो महज 10 साल ही काम कर पाई थीं। छवि को 10 साल तक टीवी से काम का कोई ऑफर नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने टीवी से दूरी बना ली।

Chhavi Mittal
Chhavi Mittal

Actress Become YouTuber: छोटे पर्दे पर ‘तुम्हारी दिशा’ सीरियल के जरिए डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। टीवी इंडस्ट्री में अपने 20 साल के करियर में वो महज 10 साल ही काम कर पाई थीं। छवि को 10 साल तक टीवी से काम का कोई ऑफर नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने टीवी से दूरी बना ली। लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद एक्ट्रेस अपने पति के आलीशान जिंदगी जी रही हैं और वो खुद एड्स, ब्रांड शूट और इवेंट कर अब खुद भी लाखों रुपये कमा रही हैं।

जानलेवा बीमारी से लड़ी जंग

टीवी शो ‘तुम्हारी दिशा’ फेम और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ चुकीं छवि मित्तल ने 2004 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था। ‘तुम्हारी दिशा’ सीरियल से ही उन्हें टीवी की दुनिया में पहचान मिली थी। अभी कुछ वक़्त पहले तक, एक्ट्रेस अपने कैंसर की वजह से खबरों का हिस्सा बनी हुई थीं। कैंसर से लड़ाई एक्ट्रेस ने पूरी हिम्मत से लड़ी और कीमो थेरेपी का दर्द सहने के बाद एक्ट्रेस कैंसर फ्री भी हुईं। बता दें कि कैंसर ट्रीटमेंट की पूरी जर्नी एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिये दिखाई भी थी।

काम न मिलने पर छलका छवि का दर्द 

ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने पुराने दिनों को याद किया है और बताया है कि कैसे 10 साल तक काम ना मिलना उनके लिए कितना मुश्किल था..? अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में छवि मित्तल ने इस बारे में बात की और बताया,’अब मैं टीवी की दुनिया में वापसी नहीं करना चाहती। मैं 44 साल की हूं। फिल्मों और बेव सीरीज में काम करना चाहती हूं। लेकिन पिछले 10 सालों से कोई अच्छा रोल ऑफर हुआ ही नहीं, मुझे काम मिला ही नहीं।’

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai: 21 करोड़ का बंगला, 75 लाख की साड़ी…बच्चन बहू हैं बेशुमार दौलत की मालकिन

टीवी को कहा अलविदा 

इस दौरान छवि ने फिल्मों में काम करने और टीवी पर कमबैक पर बात करते हुए कहा, ‘टीवी छोड़कर मैंने इन 10 सालों में सबकुछ किया है, लेकिन फिल्में नहीं की। मुझे अगर कोई रोल ऑफर होता है तो मैं जरूर करूंगी लेकिन वो किरदार मजबूत होना चाहिए। मैं मां के रोल नहीं करना चाहती हूं, ना ही टीवी पर वापसी करना चाहती हूं, क्योंकि अगर किया तो शायद मेरा करियर वापस 10 साल पीछे चला जाएगा।’

एक्ट्रेस छवि बनीं व्लॉगर (Actress Become YouTuber)

छवि ने इंटरव्यू के दौरान अपने पति के सपोर्ट को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, उनके लिए 10 साल तक काम न मिलना इकता मुश्किल नहीं था, क्योंकि उनके पास उनके पति का पूरा सपोर्ट था। छवि ने कहा,  मेरे पति मोहित न सिर्फ मुझे सपोर्ट करते थे, बल्कि वो मुझे पॉजिटिव रहने के लिए मोटिवेट किया करते थे। फिलहाल छवि टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह से टाटा बाय-बाय कर व्लॉगर गई हैं, यूट्यूब चैनल को संभालने के साथ साथ एड्स, ब्रॉड शूट और इवेंट कर छवि मित्तल हर महीने कई लाख रुपए कमा रहीं हैं और अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हैं।

फिल्मों में काम करने की जताई इच्छा 

छवि मित्तल ने भले ही टेलीविजन को अलविदा कह दिया हो और वो एक कंटेंट क्रिएटर बन गई हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी इच्छा है कि वो बड़े पर्दे पर काम करें। देखना दिलचस्प होगा कि छवि को बॉलीवुड में पहला ब्रेक कब मिलता हैं।

यह भी पढ़ें: वो फिल्म जो 12 हफ्तों तक ऑडियंस के लिए तरसी, फिर हीरो ने लगाया ऐसा जुगाड़; फ्लॉप से बन गई ब्लॉकबस्टर

First published on: Nov 16, 2024 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.