Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

21 करोड़ का बंगला, 75 लाख की साड़ी…Aishwarya Rai हैं बेशुमार दौलत की मालकिन

Aishwarya Rai Bachchan Expensive Assets: ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले काफी वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें गॉसिप गलियारों में फैली हुई हैं। ऐश्वर्या राय को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल हो गए हैं और इतने वक्त में ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं। आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के साथ-साथ कुछ ऐसी महंगी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी बच्चन बहु मालकिन हैं।

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan Expensive Assets: ‘मिस वर्ल्ड 1994’ का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। इतना ही नहीं उन्हें कई दुनिया की सबसे सुंदर महिला भी कहा जाता है और उनके चाहने वाले भी देश-विदेश में मौजूद हैं। ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन समय सुर्खियों में बनी हुई हैं। पिछले काफी वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें गॉसिप गलियारों में फैली हुई हैं। ऐश्वर्या राय को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल हो गए हैं और इतने वक्त में ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं। आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के साथ-साथ कुछ ऐसी महंगी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी बच्चन बहू मालकिन हैं।

21 करोड़ के घर की मालकिन हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय उन लोगों में शामिल है, जो लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। उनके पास वैसे तो कई बेशकीमती चीजें मौजूद हैं, लेकिन हम सबसे पहले एक्ट्रेस के घर की बात करेंगे। ऐश्वर्या के पास मुंबई में एक आलीशान 5BHK बंगला है, जिसे एक्ट्रेस ने साल 2015 में अनुमानित 21 करोड़ पर की कीमत में खरीदा था। मुंबई के अलावा दुबई में भी ऐश्वर्या के पास जुमेरा गोल्फ एस्टेट में 15 करोड़ रुपये का एक खूबसूरत घर है।

यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: ‘आंधी रोके तो हम…’, तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिलजीत की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

एक फिल्म से कितना कमाती हैं ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan Expensive Assets)

ऐश्वर्या राय बच्चन एक फिल्म के लिए कथित तौर पर 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। विज्ञापन के जरिए भी वो सलाना करीबन 80 से 90 करोड़ रुपये कमा लेती हैं और इसका मतलब साफ है कि दिन का वो 6-7 करोड़ रुपये इनकम करती हैं। देसी ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय तो विदेशी प्रोडक्ट्स का भी फेस हैं। हाल ही में वो पेरिस फैशन वीक 2024 में भी शामिल हुई थी, जहां उन्होंने अपने लुक से खूब तारीफें बटोरी थीं।

लग्जरी कारों की शौकीन

ऐश्वर्या राय बच्चन को कारों का भी बहुत शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कार है। ऑडी ए8एल (1.34 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज एस500 (1.98 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज एस350डी कूप (1.60 करोड़ रुपये) और लेक्सस एलएक्स 570 (2.84 करोड़ रुपये) इनके अलावा ऐश्वर्या के पास 6.95 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट भी है।

ऐश्वर्या के पास है सोने के काम की साड़ी

ऐश्वर्या राय ने अपनी और अभिषेक बच्चन की शादी के समय एक डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जो उनके पास बेशकीमती चीजों में से एक है। दरअसल, वो नीता लुल्ला द्वारा बनाई साड़ी थी, जिसकी कीमत पूरे 75 लाख रुपये है। यह साड़ी सोने के धागों के साथ स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय के पास करीबन 850 करोड़ रुपये की सपंत्ति है। जबकि उनकी और अभिषेक बच्चन की दोनों की मिलाकर 1,130 करोड़ की नेटवर्थ है।

यह भी पढ़ें: Gadar की ‘सकीना’ से 19 साल छोटे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन? पोस्ट देख फैंस दे रहे बधाई

 

 

First published on: Nov 16, 2024 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.