Chhaava Box Office Collection Day 8: 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म ‘छावा’ ने अपने रिलीज के पहले हफ्ते दर्शको का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की धांसू एक्टिंग के साथ-साथ अक्षय खन्ना, जिन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है, ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ दिए थे। आइए जानते हैं आठवें दिन की कमाई।
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने अपने पहले आठ दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे और तीसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर क्रमशः 37 करोड़ और 48.5 करोड़ रुपये हो गया। चौथे दिन 24 करोड़, पांचवें दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई। आठवें दिन की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत बनी हुई है। इस प्रकार, अब तक कुल कलेक्शन 242.25 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच चुका है। फिल्म से उम्मीद है कि जल्द 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
कास्ट और निर्देशन
फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना का भी विशेष योगदान रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में हर कलाकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विकी की भावनात्मक अदाकारी और अक्षय खन्ना की प्रभावशाली भूमिका ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म की कहानी, गहराई और अभिनय की दमदार प्रस्तुति ने इसे बॉक्स ऑफिस पर लगातार जलवा बिखेरने वाला बना दिया है।
आने वाली फिल्मों के लिए कड़ी चुनौती
‘छावा’ के लगातार बढ़ते कलेक्शन को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाली फिल्मों के लिए यह एक कड़ी टक्कर साबित हो सकती है। दर्शकों का प्यार और फिल्म की लगातार कमाई जारी है। फिल्म की कामाई इस बात के संकेत हैं कि ‘छावा’ आने वाले दिनों में और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जगाती है। शुक्रवार के दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना जलवा दिखाती ‘छावा’ के प्रदर्शन से यह साफ है कि फिल्म की सफलता की कहानी अभी जारी है। आगामी दिनों में वीकेंड कलेक्शन में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यह फिल्म साल 2025 की पहली बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है।
यह भी पढे़ं: Monalisa की फिल्म के डायरेक्टर Sanoj Mishra पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ एक्शन! 5 लोगों पर FIR दर्ज