Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कमाई से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ओपनिंग डे पर ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और अब सातवें दिन भी इसकी रफ्तार बरकरार है।
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने रिलीज के सातवें दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म की सात दिनों की कुल कमाई अब 219.75 करोड़ रुपये हो गई है।
पहले हफ्ते की कमाई-
– पहला दिन: 31 करोड़ रुपये
– दूसरा दिन: 37 करोड़ रुपये
– तीसरा दिन: 48.5 करोड़ रुपये
– चौथा दिन: 24 करोड़ रुपये
– पांचवा दिन: 25.25 करोड़ रुपये
– छठा दिन: 32 करोड़ रुपये
– सातवां दिन: 22 करोड़ रुपये
– कुल कमाई (7 दिन): 219.75 करोड़ रुपये
‘छावा’ ने इन सुपरहिट फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
रिलीज के 7वें दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘छावा’ ने कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘छावा’ ने इन फिल्मों के 7वें दिन के कलेक्शन को पछाड़ दिया है। नीचे दी गई फिल्मों ने अपने रिलीज के सातवें दिन कितनी कमाई की थी आइए आपको बताते हैं-
– जवान: 21.3 करोड़ रुपये
– दंगल: 19.89 करोड़ रुपये
– चेन्नई एक्सप्रेस: 19.6 करोड़ रुपये
– स्त्री 2: 19.5 करोड़ रुपये
250 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही ‘छावा’
130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। अब फिल्म का अगला टारगेट 250 करोड़ क्लब में शामिल होना है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड पर ‘छावा’ की कमाई में और उछाल आ सकता है। इससे यह फिल्म विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (245.36 करोड़ रुपये) का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट बन जाएगी।
यह भी पढे़ं: Celebrity Masterchef से Dipika kakar को रिप्लेस करेगा ये एक्टर? Bigg Boss से है गहरा कनेक्शन
फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार
‘छावा’ को दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं और विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। वीकडेज में भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊंचा बना हुआ है, जिससे साफ है कि यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में ‘छावा’ कितने और रिकॉर्ड तोड़ती है।
यह भी पढे़ं: Ranveer Allahbadia पर गुस्साए श्री अनिरुद्धाचार्य, कह दी ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल