Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके साथ-साथ ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। आइए जानते हैं पहले दिन की कमाई…
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-1
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर धांसू शुरुआत की है। वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली फिल्मों की बात करें, तो ‘छावा’ टॉप पर है।
विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘छावा’
बता दें कि विक्की कौशल के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा बन गई है। इसके पहले विक्की के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ थी। जिसने 8.62 करोड़ रुपये कमाए थे, और ‘उरी’ ने 8.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। लेकिन ‘छावा’ ने इन आंकड़ों को कई गुना पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस फिल्म ने साल 2025 की भी सबसे बड़ी ओपनर का दर्जा अपने नाम कर लिया है। इससे पहले अक्षय कुमार की ‘स्काय फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। लेकिन ‘छावा’ ने इसे 100% से ज्यादा मार्जिन से पछाड़ दिया और ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपए कमाए।
यह भी पढे़ं: Web Series क्यों नहीं करते Harshvardhan Rane? Exclusive इंटरव्यू में किया रिवील
‘छावा’ स्टारकास्ट
फिल्म छावा का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है।
यह भी पढे़ं: Prateik-Priya की शादी की पहली तस्वीर, Lip-lock करता दिखा कपल, मैचिंग आउटफिट्स ने खींचा ध्यान