Chhaava Advance Booking Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म ‘छावा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने के लिए तैयार हैं। ‘छावा’ को लेकर रिलीज से पहले ही फैंस की बीच अलग ही एक्साइटमेंट है और एडवांस बुकिंग में उसका असर देखने को भी मिल रहा है। रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने एडवांस बुकिंग में अभी तक शानदार कलेक्शन कर लिया है और इसके साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर ‘गली बॉय’ को भी पीछे छोड़ दिया है। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है, इस मूवी को लेकर विवाद भी हो रहा है और लोगों की उत्सुकता भी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: हीरो नहीं ‘विलेन’ पर आया इन 4 एक्ट्रेस का दिल, लिस्ट में शामिल खूबसूरत पाक हसीना
‘छावा’ का डायरेक्शन किसने किया?
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते दिखाई देंगे। उनकी पत्नी के रोल में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने मूवी को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना दिया है। शुरुआती आंकड़े ही इतना बताने के लिए काफी हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है, क्योंकि रिलीज से पहले ही यह फिल्म एक रिकॉर्ड तो तोड़ चुकी है।
एडवांस बुकिंग में बिकी 2 लाख टिकट (Chhaava Advance Booking Collection)
PVR Cinemas के लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर ने अभी तक एडवांस बुकिंग में पूरे इंडिया में 2.07 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई हैं। ऐसे में फिल्म ने अब तक करीबन 5.85 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जिसमें ब्लॉक की गई सीटें शामिल नहीं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ महाराष्ट्र प्रदेश में ही फिल्म ने 4.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में उम्मीद है कि ‘छावा’ रिलीज के पहले दिन एक मोटा कलेक्शन कर सकती है।
2 Lakh Strong, and Counting! ⚔️ Chhaava’s roar echoes across PVR INOX — are you all set?
Releasing at PVR INOX on Feb 14!
Book now: https://t.co/WyiWtS04Me
.
.
.#Chhaava #RashmikaMandanna #VickyKaushal #AkshayeKhanna #DineshVijan[Chhaava, Rashmika Mandanna, Vicky Kaushal,… pic.twitter.com/ihwkOj0p2V
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 12, 2025
‘गली बॉय’ को छोड़ा पीछे!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ को ‘छावा’ ने पीछे कर दिया है। ‘गली बॉय’ ने प्री सेल में अनुमानित 4-5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि महज 2 दिन में ही विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने उस आकंड़े को पार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ में बनी, कमाए 15.50 करोड़! 3 सुपरस्टार्स की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं होने देती बोर