Siddhu Musewala: सिद्धू मुसेवाला (Siddhu Musewala) की मां चरण कौर की प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चरण बीते दिन से चंडीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। जहां फैंस को सिद्धू मुसेवाला के घर पर किलकारी गूंजने का इंतजार है। वहीं अब सिंगर के पिता बालकौर ने एक सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट शेयर की लोगों को हैरान कर दिया है।
क्या बोले बालकौर
सिद्धू मुसेवाला के पिता बालकौर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मीडिया में चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें, हम जानते थे कि आप सभी शुभचिंतक हैं, जो भी खबर होगी उसकी पुष्टि हम ही करेंगे।
Sidhu’s father finally broke up his silence and appealed that don’t believe in rumours run in media , we knew that u all are well wisher , whatever the news will be confirmed by us only #balkaursingh #SidhuMooseWala #punjabi #mansa #matacharankaut pic.twitter.com/WhmCNUIZw6
— inder (@jskhaira81197) March 12, 2024
फरवरी में प्रेग्नेंसी की खबर आई थी सामने
ये तो सभी को पता ही है कि सिद्धू मुसेवाला की मां चरण कौर के प्रेग्नेंसी की खबर बीते महीने फरवरी में सामने आई थी। इस खबर की पुष्टि सिंगर के ताया जी चमकौर सिंह ने की थी। उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चा प्लान किया है। ऐसे में सिद्धू के चाहने वाले इस खबर से बहुत खुश हो गए थे। कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि सिद्धू का पुनर्जन्म होने जा रहा है।
Sidhu Moosewala’s Parents To Welcome A Baby Soon.
Mother Charan Kaur Pregnant🌚 pic.twitter.com/lECw9nkFVU
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) February 27, 2024
जुड़वा बच्चों की खबर भी आई सामने
बीते दिन ये भी खबर आई है कि चरण कौर चंडीगढ़ के एक अस्पताल में एडमिट हैं। सिद्धू के घर में एक नहीं बल्कि दो बच्चों का जन्म होने वाला है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा है कि सिंगर की मां जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सिद्धू की 2 साल पहले हो गई थी हत्या
बता दें कि पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मुसेवाला की 29 मई साल 2022 को हत्या कर दी गई थी। सिंगर की मानसा के जवाहर गांव में सरेआम गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। सिंगर के हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जवान बेटे की मौत से बूढ़े माता पिता सदमे में थे।