Manas Shah On Chaahat Pandey: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे सुर्खियों में बनी हुई हैं, जब से वीकेंड के वार में सलमान खान ने उनके ‘सीक्रेट बॉयफ्रेंड’ को लेकर बात की है। उसके बाद से सोशल मीडिया पर चाहत पांडे की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं और उनके साथ नजर आने वाले एक्टर को उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। अब एक्टर ने खबरों पर चुप्पी तोड़ी दी है।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड कौन? झूठा निकला मां का दावा, मिस्ट्री मैन के नाम से उठा पर्दा!
KRK ने शेयर की थी फोटो (Manas Shah On Chaahat Pandey)
कुछ दिनों पहले ही एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से चाहत पांडे और टीवी एक्टर मानस शाह की एक प्यारी-सी फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यही चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन हैं। अब इन खबरों के बीच एक्टर मानस शाह ने चाहत संग अपने रिश्ते का सच बताया है।’
Since #ChahatPandey mother challenges @ColorsTV @BiggBoss to find out Chahat’s boyfriend, so I am helping them.🤪 pic.twitter.com/a2zwimQBDM
— KRK (@kamaalrkhan) January 6, 2025
मानस शाह ने बताया रिश्ते का सच
चाहत पांडे के साथ टेलीविजन एक्टर मानस शाह का का नाम काफी ज्यादा जोड़ा जा रहा है और इंटरनेट पर दोनों की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल भी हो रहे हैं। इस बीच अब ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मानस ने खबरों पर बात की। मानस ने खुलासा किया है कि वो चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड नहीं हैं, जिसके बारे में बिग बॉस 18 में चर्चा हो रही है।
चाहत पांडे को बताया दोस्त
इंटरव्यू के दौरान मानस शाह ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि चाहत और मेरी एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए एक फोटो वायरल हो गई है, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उसका मिस्ट्री मैन हूं। चाहत एक को-एक्टर और दोस्त हैं, मगर हम दोनों ही अक्सर कॉन्टैक्ट में भी नहीं रहते हैं। हम मुश्किल से ही बात करते हैं। मेरा चाहत के साथ कोई रोमांटिक रिलेशन नहीं है और लोगों ने सच्चाई जाने बिना ही ये अफवाहें शुरू कर दी हैं।’
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey का है बॉयफ्रेंड? Salman Khan ने दिखाया सबूत, झूठे निकले मां के दावे