Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Chahat Pandey के ‘मिस्ट्री मैन’ ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते का सच किया रिवील

Manas Shah On Chaahat Pandey: सलमान खान ने वीकेंड के वार में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर बात की थी। उसके बाद से चाहत सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनके एक एक्टर संग फोटो भी वायरल हुई थीं। चाहत संग नाम जुड़ने के बाद अब एक्टर ने दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Manas Shah On Chaahat Pandey
Manas Shah Chaahat Pandey file photo

Manas Shah On Chaahat Pandey: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे सुर्खियों में बनी हुई हैं, जब से वीकेंड के वार में सलमान खान ने उनके ‘सीक्रेट बॉयफ्रेंड’ को लेकर बात की है। उसके बाद से सोशल मीडिया पर चाहत पांडे की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं और उनके साथ नजर आने वाले एक्टर को उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। अब एक्टर ने खबरों पर चुप्पी तोड़ी दी है।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey का बॉयफ्रेंड कौन? झूठा निकला मां का दावा, मिस्ट्री मैन के नाम से उठा पर्दा!

KRK ने शेयर की थी फोटो (Manas Shah On Chaahat Pandey)

कुछ दिनों पहले ही एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से चाहत  पांडे और टीवी एक्टर मानस शाह की एक प्यारी-सी फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और यही चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन हैं। अब इन खबरों के बीच एक्टर मानस शाह ने चाहत संग अपने रिश्ते का सच बताया है।’

मानस शाह ने बताया रिश्ते का सच

चाहत पांडे के साथ टेलीविजन एक्टर मानस शाह का का नाम काफी ज्यादा जोड़ा जा रहा है और इंटरनेट पर दोनों की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल भी हो रहे हैं। इस बीच अब ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मानस ने खबरों पर बात की। मानस ने खुलासा किया है कि वो चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड नहीं हैं, जिसके बारे में बिग बॉस 18 में चर्चा हो रही है।

चाहत पांडे को बताया दोस्त

इंटरव्यू के दौरान मानस शाह ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि चाहत और मेरी एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए एक फोटो वायरल हो गई है, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उसका मिस्ट्री मैन हूं। चाहत एक को-एक्टर और दोस्त हैं, मगर हम दोनों ही अक्सर कॉन्टैक्ट में भी नहीं रहते हैं। हम मुश्किल से ही बात करते हैं। मेरा चाहत के साथ कोई रोमांटिक रिलेशन नहीं है और लोगों ने सच्चाई जाने बिना ही ये अफवाहें शुरू कर दी हैं।’

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey का है बॉयफ्रेंड? Salman Khan ने दिखाया सबूत, झूठे निकले मां के दावे

 

 

First published on: Jan 09, 2025 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.