---विज्ञापन---

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अर्चना गौतम हुई एलिमिनेट, जानें टॉप 5 में किसने बनाई अपनी जगह

कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले वीक में अर्चना गौतम का सफर खत्म हो गया है। इसी बीच आइए जानते हैं कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन-कौन हैं।

सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में टीवी जगत के कई फेमस चेहरों ने भाग लिया और अपनी-अपनी कुकिंग स्किल्स इस शो के जरिए दिखाईं। साथ ही शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने भी कंटेस्टेंट की डिसेस को टेस्ट करके उन्हें बताकर इंप्रेस किया। अब अपने आखिरी फेज में पहुंच चुका है। फिनाले वीक की शुरुआत हो गई है और शो को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इसी के साथ फिनाले वीक में अर्चना गौतम का एलिमिनेशन हो गया है।

अर्चना गौतम हुईं एलिमिनेट

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को दीपिका कक्कड़ ने अपनी हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम की वजह से छोड़ दिया था। उनके जाते ही शो से उषा नाडकरणी का भी पत्ता कटा था। वहीं, अब फिनाले वीक में पहुंचकर एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी शो से बाहर होने की खबर आ रही है। अर्चना को शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे में फिनाले से पहले उनका जाना उनके फैंस के लिए एक तगड़ा झटका है।

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन?

शो से अर्चना गौतम के बाहर होने के साथ इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम सुनकर आप खुश हो जाएंगे। इस लिस्ट में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख शामिल हैं। अब इन पांचों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। वहीं, शो के जजेस यानी फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना के लिए विनर तय करना बेहद मुश्किल होने वाला है। फिलहाल कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि शो की ट्रॉफी किसके सर पर सजने वाली है।

यह भी पढ़ें:  CID के सीजन 2 में बड़ा ट्विस्ट, खत्म होगा ACP प्रद्युम्न का किरदार, खलनायक करेगा हमला

क्यों बाहर हुईं अर्चना गौतम?

सेमी फिनाले में अर्चना गौतम के बाहर होने के वजहों के बारे में बात करें तो उनका ब्लैक एप्रन चैलेंज में उनका केक बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी कमजोर था। जल्दबाजी में बेकिंग करने के कारण केक का रंग डार्क हो गया और स्वाद भी प्रभावित हुआ। डिजर्ट कैटेगरी में उनका प्रदर्शन पहले भी कमजोर था, जो सेमी फिनाले में भारी पड़ा। वह कई बार इमोशनल हो जाती थीं, जिससे उनका फोकस प्रभावित हुआ। इसके अलावा, जजेस के इंस्ट्रक्शन फॉलो करने में भी उन्होंने चूक कर देती थीं। हालांकि, जजेस ने उनकी मेहनत की सराहना की और उन्हें उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: कितनी थी मनोज कुमार की नेटवर्थ? जानें बेटे के बिजनेस से लेकर कमाई के सोर्स

First published on: Apr 04, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.