Thursday, 6 February, 2025

---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef में बजने वाली है शहनाई! कौन है रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’?

Celebrity MasterChef: कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। कभी कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी जाती है तौ कभी रिश्ता फिक्स कर दिया जाता है। ऐसा ही कुछ बीते एपिसोड में देखने को मिला। आइए जानते हैं रिश्ता पक्का कराने वाली 'बुआ'?

Celebrity MasterChef
Celebrity MasterChef

Celebrity MasterChef: टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ हर एपिसोड के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। पिछले एपिसोड में जजों के फैसले को लेकर माहौल गर्म था। वहीं अब शो में शादी की चर्चाएं होने लगी हैं। स्टेज पर रिश्ते की बात शुरू करते ही शादी की बात चलाने वाली और रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’ भी लाइमलाइट लूट रहीं हैं। आइए जानते हैं किसके रिश्ते को फिक्स कराने की कोशिश की गई और कौन हैं ‘बुआ’?

रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’ कौन?

पिछले एपिसोड में रिश्ते की बात शुरू करने वाली बुआ कोई और नहीं बल्कि कोरियोग्राफर और शो की जज फराह खान हैं। वह इस बार एक नई भूमिका निभाते हुए नजर आई। उन्होंने खुद को रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’ घोषित कर दिया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में, फराह खान किचन सेट पर पहुंचते ही शादी की बात छेड़ देती हैं, जिससे कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fitvilla Telly (@fitvillatelly)

शो में किन कंटेस्टेंट की शादी की चर्चा!

शो में इस बार बतौर गेस्ट शेफ कुणाल कपूर शामिल हुए। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स से डिश बनाने को लिए दिया। इस दौरान फराह खान और शेफ विकास खन्ना कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के पास पहुंचे। तभी फराह ने तेजस्वी से सीधा सवाल कर दिया, “शादी कब है?”
तेजस्वी इस सवाल पर चौंककर बोलती हैं, “हे भगवान, अभी तो बहुत समय है!” लेकिन फराह ने तुरंत जवाब दिया, “मैं करण कुंद्रा की बात नहीं कर रही, मैं यहां शो की बात कर रही हूं। मैं रिश्ता लेकर आई हूं!” फराह की इस बात पर तेजस्वी और विकास दोनों हैरान रह गए। तेजस्वी ने सफाई देते हुए कहा, “मैं विकास सर को अपना गुरु मानती हूं।”

फराह खान ने की शहनाई बजवाने की जिद

फराह खान ने अपना काम जारी रखा और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कुछ भी कर लो, शेफ विकास बार-बार घूमकर खाने पर ही आ जाते हैं। मैं तो रोमांस का अच्छा एंगल लाई थी, लेकिन तुमने खीर में नमक डालने का काम कर दिया।” इतना ही नहीं, उन्होंने आगे भी चुटकी लेते हुए कहा, “अगर खाने की बात खत्म हो गई हो, तो शहनाई की बात कर लें?” इस पर तेजस्वी और विकास दोनों हंसने लगते हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं देते। फराह उन्हें “बोरिंग” कहकर वहां से चली जाती हैं।

यह भी पढ़ें:  Deva BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर बेहाल पड़ी ‘देवा’, जानें छठे दिन की कमाई

विकास खन्ना और तेजस्वी का रिश्ता

विकास खन्ना की बात करें तो उनका उम्र 53 साल की है। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका तीन बार रिश्ता पक्का हुआ था, लेकिन किसी न किसी कारण से शादी नहीं हो पाई। अब फराह खान की इस मजाकिया कोशिश के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विकास खन्ना अपनी शादी को लेकर कोई अपडेट देते हैं या नहीं। वहीं बात करें तेजस्वी की तो उन्होंने भी शादी नहीं की है लेकिन वह करण कुंद्रा के साथ रिलेशन में हैं। फैंस दोनों की शादी की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक के 4 साल बाद Aamir Ali को फिर हुआ प्यार, 16 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट?

First published on: Feb 06, 2025 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.