Celebrity Masterchef: कुकिंग रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दीपिका कक्कड़ के शो छोड़ने के बाद अब शो में नई एंट्री होने वाली है। नया कंटेस्टेट बनकर टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना चेहरा सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में एंट्री ले सकता है। खबर है कि मेकर्स को दीपिका कक्कड़ का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है, चलिए बताते हैं कि आखिर कौन दीपिका के बाद सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनने वाला है। जिस एक्टर का नाम सामने आया है, उसका बिग बॉस से गहरा कनेक्शन रहा है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia पर गुस्साए श्री अनिरुद्धाचार्य, कह दी ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल
दीपिका कक्कड़ ने क्यों छोड़ा शो (Celebrity Masterchef)
दरअसल, सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की सबसे दमदार कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में बताया था कि दीपिका को डॉक्टर ने रेस्ट करने की सलाह दी है, मगर उसके बावजूद वो लगातार शूटिंग कर रही थीं। लेकिन अब दीपिका की को-स्टार उषा नाडरेकर ने बताया कि कंधे के दर्द की वजह से दीपिका बीच में ही शो छोड़कर चली गई हैं।
दीपिका कक्कड़ को कौन करेगा रिप्लेस
दीपिका कक्कड़ के शो छोड़ने से उनके फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन अब खबर है कि दीपिका के बाद उनकी जगह बिग बॉस 16 का कंटेस्टेंट लेने जा रहा है, जिसे कई रिएलिटी शोज में आप लोग देख चुके हैं। बिग बॉस तक के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में अब मराठी एक्टर शिव ठाकरे एंट्री लेने वाले हैं, उन्होंने ही दीपिका की जगह ली है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
इन रिएलिटी शोज में आ चुके हैं नजर
बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे टॉप 2 में पहुंचे थे, उसके अलावा वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 और झलक दिखला जा 11 का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान से भी शिव ठाकरे की अच्छी दोस्ती है और सोशल मीडिया पर दोनों की कई फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में ज्यादा चांस है कि शिव ठाकरे ही अपनी दोस्त फराह के शो में दीपिका की जगह लेते आने वाले दिनों में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Netflix पर इस दिन दस्तक देगा CID, जानें कितने बजे होगा स्ट्रीम