Thursday, 13 February, 2025

---विज्ञापन---

Bollywood Style में अपने पार्टनर के साथ इन 5 तरीके से मनाएं Valentine’s Day

Bollywood Style Valentine’s Day Ideas: वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ अगर खास बनाना है तो आप बॉलीवुड फिल्मों की स्टाइल कॉपी कर सकते हैं। आइए ऐसे ही 5 खूबसूरत तरीके आपको बताते हैं जिससे आपका साथी हो जाएगा खुश।

Bollywood Style Valentine’s Day Ideas: वैलेंटाइन डे पर प्यार को सेलीब्रेट करने का सबसे खास दिन होता है। जब बात रोमांस की हो, तो बॉलीवुड से बेहतर इंस्पिरेशन भला कहां नहीं मिलता। अगर आप भी इस दिन को अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाना चाहते हैं, तो इस बार कुछ फिल्मी ट्विस्ट जोड़ें। क्लासिक रोमांस से लेकर एडवेंचर और फैमिली लव तक, बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित 5 जबरदस्त तरीकों से अपने वैलेंटाइन डे को सुपरहिट बनाएं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे।

1. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ स्टाइल

अगर आप और आपके पार्टनर शाहरुख-काजोल के ‘DDLJ’ वाले रोमांस को पसंद करते हैं, तो इस बार कुछ क्लासिक प्लान करें। किसी खूबसूरत लोकेशन पर लॉन्ग ड्राइव पर जाएं, सूरज ढलने के समय पहाड़ों या किसी झील के किनारे बैठकर रोमांटिक बातें करें। हाथ में गुलाब, बैकग्राउंड में “तुझे देखा तो ये जाना सनम” और पार्टनर की मुस्कान, बस परफेक्ट डेट!

मैंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) देखा : r/iwatchedanoldmovie

2. ‘ये जवानी है दीवानी’ स्टाइल

अगर आप दोनों को रोमांच और मस्ती पसंद है, तो रणबीर-दीपिका के ‘YJHD’ स्टाइल में वैलेंटाइन डे प्लान करें। किसी हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान करें, पैराग्लाइडिंग या ट्रैकिंग करें और रात में बोनफायर के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर करें। “सुभानअल्लाह” गाने के साथ इस डेट को यादगार बना सकते हैं।

Ranbir Kapoor, Deepika Padukone's Yeh Jawaani Hai Deewani 2 in the making?  Fans think so after Dharma's cryptic post | Bollywood - Hindustan Times

3. ‘जब वी मेट’ स्टाइल

अगर आप करीना-शाहिद की मस्तीभरी केमिस्ट्री को जीना चाहते हैं, तो ट्रेन जर्नी प्लान करें। एक छोटे सफर के लिए टिकट बुक करें, रास्ते में स्टेशनों पर चाय पिएं, सड़क किनारे के ढाबे पर खाना खाएं और एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करें। साथ में “आओगे जब तुम साजना” गाना प्ले करें और फीलिंग्स को खुलकर एक्सप्रेस करें। ये तरीकाआपके पार्टनर को काफी पसंद आ सकता है।

Kareena Kapoor Khan delights fans with Geet-style announcement of 'Jab We  Met' re-release- Find ...

यह भी पढे़ं:  जब Kajol ने ठुकराई थी आमिर खान की Mela, फ्लॉप फिल्म से बचा था करियर!

4. ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ स्टाइल

अगर आप अपनी वैलेंटाइन डेट को स्टाइलिश और ग्रैंड बनाना चाहते हैं, तो ऋतिक-फरहान-अभय की स्टाइल में एक बीच ट्रिप प्लान करें। समुद्र किनारे सनसेट देखते हुए एक-दूसरे के हाथ थामे वॉक करें, स्कूबा डाइविंग का मज़ा लें और रोमांटिक कैंडललाइट डिनर करें। यह दिन जिंदगीभर की यादों में बस जाएगा।

5 Bollywood-inspired meet-cutes

5. ‘कभी खुशी कभी गम’ स्टाइल

अगर आप फिल्मी स्टाइल में अपनी फैमिली को भी इस दिन शामिल करना चाहते हैं, तो ‘K3G’ की तरह एक ग्रैंड फैमिली डिनर प्लान करें। पारंपरिक अंदाज में तैयार होकर परिवार के साथ डिनर करें और साथ में डांस करें। “सूरज हुआ मद्धम” पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डांस भी कर सकते हैं।

Valentine's Day | Ishaa- Arjun recreates Shah Rukh and Kajol's scenes from 'Kabhi  Khushi Kabhie Gham' - Telegraph India

यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam के बाद इस फिल्म को री-रिलीज करने की डिमांड, सलमान-आमिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धूम

First published on: Feb 13, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.