Saturday, 22 March, 2025

---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2 में टीवी की 2 बहुओं में छिड़ी जंग! अंकिता से नाराज रुबीना ने कुकिंग भी कर दी बंद

'लाफ्टर शेफ्स 2' के अपकमिंग एपिसोड में अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के बीच कैट फाइट देखने को मिलने वाली है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों के बीच क्यों छिड़ी जंग?

टीवी का रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में मशहूर सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स और कॉमेडी डोज से ऑडियंस को खूब एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। शो को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट कर रहे हैं। वहीं शो को ऑडियंस का खूब प्यार भी मिल रहा है। अपकमिंग एपिसोड में शो में टीवी की दो बहुएं अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के बीच कैट फाइट देखने को मिलने वाली है। इससे रुबीना ने बीच में ही कुकिंग भी बंद कर दी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के सवाल से झाड़ा पल्ला, बोलीं- मैं जवाब नहीं…

अंकिता और रुबीना के बीच कैट फाइट

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक शो में लड़ती नजर आएंगी। हालांकि शो में दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं। इसके बाद भी दोनों के बीच कैट फाइट होती दिखाई देगी। दरअसल शो के सूत्र के मुताबिक अपकमिंग एपिसोड में टीम अंकिता और टीम रुबीना के बीच कुकिंग बैटल देखने को मिलने वाली है।

क्यों हुई लड़ाई?

चैलेंज के दौरान रुबीना जब अंकिता से कुकिंग बैटल के दौरान कुछ सामान मांगती हैं, इस पर अंकिता उनकी मदद करने से इनकार कर देती हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस होती हैं और रुबीना अंकिता के बिहेवियर से काफी नाराज हो जाती हैं। यहां तक की रुबीना गुस्से में कुकिंग करना ही बंद कर देती हैं और दूसरी ओर जाकर बैठ जाती हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसका कोई प्रोमो जारी नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस सीन को शो में दिखाते हैं या नहीं।

शो में करण कुंद्रा की एंट्री

वहीं अपकमिंग एपिसोड में अब्दू रोजिक की जगह करण कुंद्रा की एंट्री होने वाली है। अब्दू को किसी काम से दुबई वापस जाना पड़ रहा है जिसके चलते मेकर्स ने उनकी रिप्लेसमेंट में टीवी के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा को चुना है। बता दें करण लाफ्टर शेफ में भी नजर आ चुके हैं। पहले सीजन में वो टीवी के फेमस सेलेब अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले विदेश में ‘सिकंदर’ की तगड़ी कमाई, USA में कितनी हुई एडवांस बुकिंग?

First published on: Mar 22, 2025 08:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.