Box Office Collection Day: हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। रिलीज के बाद अब तक इस फिल्म ने अब तक 1900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हम किसी और फिल्म की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड की। कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइजी की फिल्मों में ज्यादा गैप नहीं हुआ। पहली फिल्म 2011 में आई थी, फिर दूसरी फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और तीसरी फिल्म ने 2016 में थिएटर्स में दस्तक दी थी। इन फिल्मों का क्रेज इतना जबरदस्त था कि लोगों को चौथे पार्ट का इंतजार था। अब इस फिल्म के चौथे पार्ट दुनियाभर में कमाई करके धमाल मचा रही है। चलिए आपको बताते हैं इसकी कमाई।
शानदार ओपनिंग के साथ की जबरदस्त कमाई
कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइजी फिल्म कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। शुरुआती अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए, इस फिल्म ने अपने पहले ही सप्ताहांत में दुनिया भर में 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह इसे साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Time to keep up Danny.
Don’t miss Marvel Studios’ #CaptainAmericaBraveNewWorld, now playing in theaters everywhere. Get tickets: https://t.co/cIiKY5FX3x pic.twitter.com/AGOvDoKsDv
— Marvel Studios (@MarvelStudios) February 16, 2025
अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन
अमेरिकी बाजार में फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को अमेरिका में अकेले ही फिल्म ने 270 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिससे इसकी घरेलू कुल कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ। इससे यह फिल्म कैप्टन अमेरिका फ्रैंचाइज की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, जो साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर बाद आती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धमाकेदार कमाई
फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कई देशों में शानदार कमाई की है। चीन में इसने 100 करोड़ रुपये, यू.के. में 85 करोड़ रुपये, मैक्सिको में 66 करोड़ रुपये, दक्षिण कोरिया में 56 करोड़ रुपये, फ्रांस में 47 करोड़ रुपये, ऑस्ट्रेलिया में 38 करोड़ रुपये, ब्राजील और जर्मनी में 36 करोड़ रुपये, जबकि जापान में 31 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस मजबूत अंतरराष्ट्रीय कमाई ने इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘दिमाग में जो गन्दगी है…’ सुप्रीम कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को लगाई फटकार, जानें क्या होगा आगे?
फिल्म की कहानी और स्टार्स
फिल्म का निर्देशन जूलियस ओना ने किया है, और इसकी कहानी कैप्टन अमेरिका (सैम विल्सन) के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अमेरिकी राष्ट्रपति थैडियस रॉस (हैरिसन फोर्ड) की जान बचाने के बाद एक बड़ी साजिश में फंस जाता है। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में हैरिसन फोर्ड की पहली फिल्म है। सैम विल्सन पहली बार बड़े पर्दे पर कैप्टन अमेरिका के रूप में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने एवेंजर्स: एंडगेम के बाद स्टीव रोजर्स से यह जिम्मेदारी संभाली थी। फिल्म में दमदार सहायक कलाकार भी शामिल हैं, जिनमें डैनी रामिरेज, शिरा हास, कार्ल लुंबली, जोशा रोक्वेमोर और जोहान्स हाउकुर जोहानेसन प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia को मिली बड़ी राहत! India’s Got Latent विवाद पर SC आज करेगी सुनवाई