Cannes Film Festival 2024: 77वां कान फिल्म फेस्टिवल (cannes film festival 2024) चर्चा में बना हुआ है। विदेशी धरती पर होने वाले इस इवेंट में देश विदेश के कलाकारों ने शिरकत की है। इस इवेंट में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र चिदानंद एस नाइक (Chidananda S Naik) ने देश का नाम रोशन किया है। चिदानंद एस नाइक की सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो (sunflowers) ने बीते दिन यानी 23 मई को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का पहला इनाम अपने नाम किया है, जो भारत की बड़ी जीत है। ये मूवी सिर्फ 16 मिनट की शॉर्ट मूवी है।
कौन हैं चिदानंद एस नाइक हैं
चिदानंद एस नाइक ने पढ़ाई में अव्वल थे, उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली है। इस फिल्ड में कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने कुछ और करने का मन बनाया और ग्लैमर की दुनिया का रुख कर लिया। नाइक ने फिल्म मेकर बनने का फैसला किया लेकिन उनके पेरेंट्स इससे नाखुश थे, और वो नहीं चाहते थे कि नाइक डॉक्टरी छोड़ फिल्मी दुनिया में जाएं। लेकिन उन्होंने जो फैसला कर लिया था वो अडिग था, लेकिन सफलता मिलने के बाद पेरेंट्स भी खुश हो गए और बेटे के फैसले में उसका सात दिया।
. @FTIIOfficial‘s Student Film “Sunflowers Were The First Ones To Know” is the winner of La Cinef Award for the Best Short, at the 77th Cannes Film Festival.
Directed by @Chidanandasnaik, and is based on folklore from Karnataka.#Cannes2024 @Festival_Cannes pic.twitter.com/dxJ6Vo8YTw
— CinemaRare (@CinemaRareIN) May 24, 2024
क्या है फिल्म की कहानी
सिर्फ 16 मिनट की शॉर्ट मूवी सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो एक लोक कथा पर आधारित है। इसमें एक बूढ़ी महिला को दिखाया गया है जिसके मुर्गे चोरी होने से पूरा गांव हमेशा के लिए अंधेरे में डूब जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसे प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया गया है और 15,000 यूरो इनाम के रूप में दिए गए हैं। इनाम का एलान 23 मई को हो गया था। निर्णायक मंडल में कुल पांच सदस्य और बेल्जियम की एक्ट्रेस लुबना अजाबल ने इसकी अध्यक्षता की।
#EntertainmentNews | Indian doctor-turned-filmmaker Naik’s short film wins first prize at Cannes Film Festival’s La Cinef.#northeasttoday #NortheastTodaymagazine #cannesfilmfestival2024 #cannes #film #firstprize #LaCinef #ChidanandaSNaik https://t.co/nHbL5Z2E2C
— NORTHEAST TODAY (@NortheastToday) May 24, 2024
पांच साल में भारत को मिला दूसरा सम्मान
जानकारी के लिए बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार विजेता को 15,000 यूरो, सेकेंड को 11,250 यूरो और तीसरे विजेता को 7,500 यूरो दिए जाते हैं। नाइक की फिल्म सनफ्लावर के सहित भारत को पांच सालों में ये दूसरा सम्मान मिला है। गौरतलब है कि साल 2020 में एफटीआईआई की ही अश्मिता गुहा नियोगी ने अपनी फिल्म ‘कैटडॉग’ के लिए ये सम्मान अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: हिंदू लड़का 8 साल छोटी मुस्लिम हसीना संग निकाह, ‘मैं हूं ना’ के सेट पर हुआ प्यार
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online