Box office collection 5th day collection: मार्च के आखिरी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग ने पहले वीकएंड पर ही जबरदस्त कमाई की है। वही मल्टीस्टारर फिल्म क्रू की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही हैं। इन फिल्मों को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। ऐसे में जानिए हफ्ते के पांचवे दिन किस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस कैसी रही है।
बॉक्स ऑफिस में गॉडजिला एक्स कॉन्ग की कमाई
गॉडजिला एक्स कॉन्ग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन 4 करोड़ 75 लाख की कमाई की है। वहीं इंडियन मार्केट में फिल्म ने कुल 4 करोड़ 75 लाख की कमाई की है।
Godzilla x Kong: The New Empire Day 5 Evening Occupancy: 19.56% (Tamil) (3D) #GodzillaxKongTheNewEmpire https://t.co/NcAWKQAgk5
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 2, 2024
‘क्रू’ की रफ्तार हुई धीमी
करीना, कृति और तब्बू स्टारर ये कॉमेडी स्टारर फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। फैंस और क्रिटिक्स दोनों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की है। अब तक फिल्म ने कुल 37.2 करोड़ की कमाई कर ली है।
Crew Day 5 Evening Occupancy: 13.96% (Hindi) (2D) #Crew https://t.co/O4TCewaQEF
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 2, 2024
‘द गोट लाइफ’ बनी साल की सुपरहिट फिल्म
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आडु जीवितम द गोट लाइफ साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने पूरे देश में 5 वें दिन करीब 8.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 41.5 करोड़ रुपए है। रीजनल फिल्म होने के बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की है।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर तौलिए में उर्फी जावेद को देख घूमा यूजर्स का दिमाग, बोले- अंदर कुछ पहनी…